ETV Bharat / state

Illegal meat Shops: अवैध मांस के खिलाफ छेड़ा अभ‍ियान, अब तक 16 दुकानों का पंजीकरण निलंबित, 30 पर मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Apr 6, 2023, 7:29 PM IST

गाजियाबाद में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने अवैध मीट की दुकानों के खिलाफ अभियान शुरू किया है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी हालत में बिना लाइसेंस मीट की दुकानों को संचालित नहीं होने दिया जाएगा.

अवैध मांस के खिलाफ छेड़ा अभ‍ियान
अवैध मांस के खिलाफ छेड़ा अभ‍ियान

अवैध मांस के खिलाफ छेड़ा अभ‍ियान

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में अवैध रूप से चल रही मीट की दुकानों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा पुलिस बल के साथ विशेष अभियान चलाया गया है. खाद्य विभाग की पांच टीमों ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ मानकों का पालन ना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है.

सहायक आयुक्त खाद्य विनीत कुमार ने अनुसार गाजियाबाद में मीट की कुल पंजीकृत 595 दुकानें संचालित है. निरीक्षण के दौरान खाद्य विभाग की टीम ने सेनेट्री एंड हाईजैनिक कन्डीशन समेत अन्य मानकों का अनुपालन नहीं करने वाले 25 मीट की दुकानों के संचालकों को सुधारात्मक कार्यवाही के लिए एफएसएस एक्ट के तहत नोटिस जारी किया है. निर्धारित समय अवधि में दुकानों द्वारा सुधार नहीं किया जाएगा, तो इनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा.

खाद्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अवैध रूप से संचालित मीट की दुकानों को तत्काल प्रभाव से बन्द कराया गया है. अवैध रूप से संचालित मीट की दुकानों के खिलाफ न्यायालय में वाद दायर की प्रक्रिया की जायेगी. तथा बिना वैध खाद्य पंजीकरण या लाइसेंस प्राप्त किए खाद्य प्रतिष्ठान का संचालन नहीं करने के निर्देश दिये गए हैं.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad Rape Case: पुलिस के हत्थे चढ़ा मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी

मांस की अवैध दुकानों के खिलाफ कार्रवाई: सहायक खाद्य आयुक्त ने बताया 1 अप्रैल से 5 अप्रैल के बीच खाद्य विभाग द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के दौरान मानकों का अनुपालन ना करने वाली 16 मीट की दुकानों का पंजीकरण निलंबित कर दिया गया है. अवैध रूप से मीट की दुकानें संचालित करने पर विभाग द्वारा 30 दुकान संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. आगे भी अवैध संचालन पाए जाने पर संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Drugs in Delhi: ड्रग्स तस्करों के लिए ट्रॉजिंट हब बनी दिल्ली, 90 दिन में 351 तस्कर अरेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.