ETV Bharat / sports

VIDEO: नडाल के बाद सेरेना विलियम्स ने टोक्यो ओलंपिक से वापस लिया अपना नाम

author img

By

Published : Jun 29, 2021, 9:52 AM IST

सेरेना ने विंबलडन शुरू होने से पहले कहा, "मैं वास्तव में ओलंपिक की सूची में नहीं हूं. ऐसा नहीं है कि मुझे इस बारे में पता नहीं हैं. मैंने वास्तव में इस बारे में नहीं सोचा है कि वहां ना होना कैसा होगा. मैं इसके बारे में नहीं सोचूंगी."

Serena Williams to skip Tokyo Olympics
Serena Williams to skip Tokyo Olympics

लंदन: 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता और ओलंपिक में चार स्वर्ण पदक जीत चुकीं अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने प्री विंबलडन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि वो अगले महीने होने वाले टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा नहीं लेंगी.

सेरेना ने विंबलडन शुरू होने से पहले कहा, "मैं वास्तव में ओलंपिक की सूची में नहीं हूं. ऐसा नहीं है कि मुझे इस बारे में पता नहीं हैं."

विंबलडन से पहले सेरेना विलियम्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस

ये भी पढ़े: डेनिल मेदवेदेव ने जीता मालोर्का ओपन खिताब

उन्होंने कहा, "अगर मैं लिस्ट में नहीं हूं तो मुझे वहां नहीं होना चाहिए. मेरे ओलंपिक में न होने के कई कारण है. अतीत में ओलंपिक मेरे लिए बेहतरीन रहा है."

सेरेना ने कहा, "मैंने वास्तव में इस बारे में नहीं सोचा है कि वहां ना होना कैसा होगा. मैं इसके बारे में नहीं सोचूंगी."

सेरेना ने 2000 सिडनी और 2008 बीजिंग ओलंपिक में युगल वर्ग में स्वर्ण जीता था. इसके बाद उन्होंने 2012 लंदन ओलंपिक में एकल और युगल वर्ग में स्वर्ण जीता था.

सेरेना ने हालांकि इस बात का खुलासा नहीं किया कि वो किस कारण ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले रही हैं लेकिन ये माना जा रहा है कि टोक्यो ओंलपिक में बायो बबल से जुड़े कड़े कानून और परिवार की एंट्री पर रोक एक बड़ा कारण हो सकता है कि क्योंकि सेरेना की बेटी ओलंपिया काफी छोटी हैं जो अपनी मां से अलग नहीं रह सकती.

ये भी पढ़े- WIMBLEDON 2021: जानिए इस साल का विंबलडन रहेगा किस खिलाड़ी के लिए सबसे खास?

सेरेना ने इस साल पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलिया ओपन के सेमी पाइनल में जगह बनाई थी वहीं वो फाइनल से पहले नाओमी ओसाका से सामना पड़ने पर उनकी चुनौती से पार नहीं पा सकीं और सीधे सेटों से हारकर बाहर हुई. साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन में चौथे दौर से हारकर बाहर हो गई.

अब वो अपना रिकॉर्ड 24वां ग्रैंड स्लैम जीतने के लिए विंबलडन में शिरकत करेंगी जो 28 जून से 11 जूलाई के बीच लंदन में खेला जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.