ETV Bharat / sports

VIDEO: एक बार फिर सेरेना का 23वें ग्रैंड स्लैम का सपना टूटा, पहले दौर में इंजर्ड होकर हुईं बाहर

author img

By

Published : Jun 30, 2021, 12:07 PM IST

सेरेना ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, "पैर में चोट के कारण मैच से हटना दिल दुखाने वाला है. मैं प्रशंसकों और टीम का अभार व्यक्त करती हूं, जो कोर्ट में थे."

Serena Williams retires from Wimbledon opener after injury
Serena Williams retires from Wimbledon opener after injury

लंदन: 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता अमेरिका की सेरेना विलियम्स को विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में चोट के कारण रिटायर होना पड़ा.

सेरेना का पहले दौर में बेलारूस की अलियाकसांद्रा सासनोविच से मुकाबला था. दोनों के बीच पहला सेट 3-3 की बराबरी पर था कि तभी सेरेना फिसल गईं और उन्हें सातवें गेम में रिटायर होना पड़ा.

देखिए वीडियो

सेरेना ने पांचवें गेम में फिजियो की मांग की थी और उन्हें मेडिकल टाइम आउट मिला. इसके बाद उन्होंने कोर्ट में वापसी की लेकिन थोड़ी देर बाद उन्होंने रिटायर होने का फैसला लिया.

ये भी पढ़े- WIMBLEDON 2021: जानिए इस साल का विंबलडन रहेगा किस खिलाड़ी के लिए सबसे खास?

सेरेना ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, "पैर में चोट के कारण मैच से हटना दिल दुखाने वाला है. मैं प्रशंसकों और टीम का अभार व्यक्त करती हूं, जो कोर्ट में थे."

सासनोविच ने कहा, "यहां का माहौल बहुत अच्छा था और मैं सेंटर कोर्ट में पहली बार खेल रही थी. लेकिन मुझे सेरेना के लिए दुख हुआ. वह एक चैंपियन हैं. टेनिस में ऐसा होता है लेकिन मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं."

लंदन: 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता अमेरिका की सेरेना विलियम्स को विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में चोट के कारण रिटायर होना पड़ा.

सेरेना का पहले दौर में बेलारूस की अलियाकसांद्रा सासनोविच से मुकाबला था. दोनों के बीच पहला सेट 3-3 की बराबरी पर था कि तभी सेरेना फिसल गईं और उन्हें सातवें गेम में रिटायर होना पड़ा.

देखिए वीडियो

सेरेना ने पांचवें गेम में फिजियो की मांग की थी और उन्हें मेडिकल टाइम आउट मिला. इसके बाद उन्होंने कोर्ट में वापसी की लेकिन थोड़ी देर बाद उन्होंने रिटायर होने का फैसला लिया.

ये भी पढ़े- WIMBLEDON 2021: जानिए इस साल का विंबलडन रहेगा किस खिलाड़ी के लिए सबसे खास?

सेरेना ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, "पैर में चोट के कारण मैच से हटना दिल दुखाने वाला है. मैं प्रशंसकों और टीम का अभार व्यक्त करती हूं, जो कोर्ट में थे."

सासनोविच ने कहा, "यहां का माहौल बहुत अच्छा था और मैं सेंटर कोर्ट में पहली बार खेल रही थी. लेकिन मुझे सेरेना के लिए दुख हुआ. वह एक चैंपियन हैं. टेनिस में ऐसा होता है लेकिन मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.