ETV Bharat / sports

सानिया के बेटे और बहन को मिला ब्रिटेन का वीजा, रिजिजू और अन्य को शुक्रिया कहा

author img

By

Published : Jun 3, 2021, 4:30 PM IST

खेल मंत्रालय ने कुछ सप्ताह पहले विदेश मंत्रालय से इस मुद्दे पर हस्तक्षेप की मांग की थी और भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने मंगलवार को कहा कि सानिया के बेटे और बहन के वीजा को मंजूरी मिल गयी है.

sania mirza thanked sports minister kiren rijiju after receiving VISA for her child and sister
sania mirza thanked sports minister kiren rijiju after receiving VISA for her child and sister

नई दिल्ली: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने खेल मंत्री किरन रिजिजू और अन्य का अपने बेटे और बहन के ब्रिटेन के वीजा को मंजूरी दिलाने में उनके त्वरित हस्तक्षेप के लिए गुरूवार को आभार व्यक्त किया. अब ये दोनों ओलंपिक की तैयारी के लिये आयोजित टूर्नामेंट में उनके साथ जा सकते हैं.

खेल मंत्रालय ने कुछ सप्ताह पहले विदेश मंत्रालय से इस मुद्दे पर हस्तक्षेप की मांग की थी और भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने मंगलवार को कहा कि सानिया के बेटे और बहन के वीजा को मंजूरी मिल गयी है.

चौतींस साल की छह युगल ग्रैंडस्लैम विजेता ने ट्वीट कर सभी को मदद करने के लिये शुक्रिया कहा.

सानिया ने ट्वीट किया, 'मैं खेल मंत्री किरन रिजिजू सर, संयुक्त अरब अमीरात और ब्रिटेन में भारतीय दूतावासों, साइ और ब्रिटिश सरकार का मेरे बेटे इजहान और मेरी बहन अनम को वीजा दिलाने में मदद के लिये शुक्रिया करना चाहती हूं जिससे ये मेरे साथ टूर्नामेंट के लिये ब्रिटेन की यात्रा कर पायेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय का बहुत शुक्रिया.'

टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों के अंतर्गत सानिया को बर्मिंघम ओपन (14 जून से), ईस्टबोर्न ओपन (20 जून से) और विम्बलडन (28 जून से) में हिस्सा लेना है.

सानिया के ट्वीट का जवाब देते हुए रिजिजू ने उन्हें ओलंपिक के लिए शुभकामनायें दीं. रिजिजू ने ट्वीट किया, 'भारत को आपकी उपलब्धियों पर गर्व है. आप फिर से आगामी ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयारी में जुटी हो, हमारी शुभकामनायें आपके और पूरे भारतीय ओलंपिक दल के साथ हैं.'

सानिया सरकार की 'टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम' (टॉप्स) का हिस्सा हैं, उन्हें वीजा मिल गया था लेकिन भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण लगी यात्रा पाबंदियों के कारण उनके बेटे और उसकी देखभाल करने वाले को वीजा नहीं मिला था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.