ETV Bharat / sports

इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट : नडाल ने वापस लिया अपना नाम, फेडरर फाइनल में पहुंचे

author img

By

Published : Mar 17, 2019, 8:17 PM IST

nadal

स्पेन के राफेल नडाल घुटने की चोट के कारण इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले से हट गए हैं. नडाल को सेमीफाइनल में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के खिलाफ मुकाबले में उतरना था.

इंडियन वेल्स : नडाल के हटने से फेडरर अब फाइनल में पहुंच गए हैं, जहां उनका सामना आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम से मुकाबला होगा, जिन्होंने अन्य सेमीफाइनल में कनाडा के मिलोस राओनिक 7-6 (7-3) 6-7 (3-7) 6-4 से पराजित किया.

तीन बार इंडियन ओपन का खिताब जीतने वाले नडाल ने दाएं घुटने की चोट के कारण क्वार्टर फाइनल मैच के बीच में मेडिकल ट्रीटमेंट लिया था. नडाल यहां 2007, 2009 और 2013 में खिताब जीत चुके हैं.

federer
federer


नडाल ने कहा,"मैंने आज सुबह भी अभ्यास किया था लेकिन मुझे लगा कि मेरा घुटना उस स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार नहीं है, जिसकी मुझे जरूरत है."

फेडरर भी दूसरे कोर्ट पर अभ्यास कर रहे थे और उसी समय नडाल ने फेडरर को कहा कि अब ये मैच नहीं होने वाला है.

फेडरर ने इस पर निराशा जाहिर की. उन्होंने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा,"ये एक बहुत बड़ा नुकसान है. मुझे पता है कि दर्शक इस मैच को लेकर बेहद उत्साहित थे और हम खिलाड़ी भी. मैं फाइनल में पहुंचने से उत्साहित हूं लेकिन इस तरह से नहीं."

नडाल ने कहा कि अब वे अप्रैल के मध्य में होने वाले मोंटे कार्लो टेनिस टूर्नामेंट में भी नहीं खेलेंगे.
Intro:Body:

इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट : नडाल ने वापस लिया अपना नाम, फेडरर फाइनल में पहुंचे





इंडियन वेल्स : स्पेन के राफेल नडाल घुटने की चोट के कारण इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले से हट गए हैं. नडाल को सेमीफाइनल में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के खिलाफ मुकाबले में उतरना था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नडाल के हटने से फेडरर अब फाइनल में पहुंच गए हैं, जहां उनका सामना आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम से मुकाबला होगा, जिन्होंने अन्य सेमीफाइनल में कनाडा के मिलोस राओनिक 7-6 (7-3) 6-7 (3-7) 6-4 से पराजित किया.

तीन बार इंडियन ओपन का खिताब जीतने वाले नडाल ने दाएं घुटने की चोट के कारण क्वार्टर फाइनल मैच के बीच में मेडिकल ट्रीटमेंट लिया था. नडाल यहां 2007, 2009 और 2013 में खिताब जीत चुके हैं.

नडाल ने कहा,"मैंने आज सुबह भी अभ्यास किया था लेकिन मुझे लगा कि मेरा घुटना उस स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार नहीं है, जिसकी मुझे जरूरत है."

फेडरर भी दूसरे कोर्ट पर अभ्यास कर रहे थे और उसी समय नडाल ने फेडरर को कहा कि अब ये मैच नहीं होने वाला है.

फेडरर ने इस पर निराशा जाहिर की. उन्होंने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा,"ये एक बहुत बड़ा नुकसान है. मुझे पता है कि दर्शक इस मैच को लेकर बेहद उत्साहित थे और हम खिलाड़ी भी. मैं फाइनल में पहुंचने से उत्साहित हूं लेकिन इस तरह से नहीं."

नडाल ने कहा कि अब वे अप्रैल के मध्य में होने वाले मोंटे कार्लो टेनिस टूर्नामेंट में भी नहीं खेलेंगे.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.