ETV Bharat / sports

जोकोविच की फॉर्म फेडरर से ज्यादा नडाल के लिए बनी मुसीबत, जानिए वजह

author img

By

Published : Jan 30, 2020, 9:18 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 2:09 PM IST

अब नडाल और रोजर फेडरर के बाहर होने के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन का ताज जोकोविच के सर सजेगा वहीं अगर जोकोविच फाइनल जीतते हैं तो ये उनका 17वां ग्रैंडस्लैम होगा.

jokovic and nadal
jokovic and nadal

मेलबर्न: जोकोविच और रोडर फेडरर के बीच खेले गए सेमीफाइनल में जोकोविच ने सदी के महान खिलाड़ियों में से एक रोजर फेडरर को सीधे सेटों में हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह पक्की कर ली है. इसी के साथ एक बार फिर जोकोविच ने पिछले 12 महीनों की अपनी फॉर्म को साबित किया है. इससे पहले जोकोविच और फेडरर का सामना विंबलडन 2019 के फाइनल में हुआ था जिसमें जोकोविच ने बाजी मार ली थी लेकिन इस बार जोकोविच ने न सिर्फ मैच जीता है बल्कि फेडरर को सीधे सेटों में हार देखने को मिली है.

jokovic
मैच चीतने का बाद जश्न मनाते जोकोविच
दोनों ही खिलाड़ियों के हेड टू हेड की बात करें तो ये सेमी फाइनल दोनों के बीच का 50वां मैच था वहीं जिसमें अभी तक मामला 26-23 था वहीं जोकोविच ने इस मैच में जीत हासिल कर इसे 27-23 कर दिया है. अब नडाल और रोजर फेडरर के बाहर होने के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन का ताज जोकोविच के सर सजेगा वहीं अगर जोकोविच फाइनल जीतते हैं तो ये उनका 17वां ग्रैंडस्लैम होगा.
jokovic and nadal
जोकोविच और नडाल की ग्रैंडस्लैम टैली

जोकोविच के नाम है बड़ा रिकॉर्ड

नोवाक जोकोविच भले ही 12 महीने पहले ही अपनी अच्छी फॉर्म में आए हो लेकिन उनके नाम ऑस्ट्रेलियन ओपन का एक बड़ा रिकॉर्ड भी है. दरअसल जोकोविच के नाम 7 ऑस्ट्रेलियन ओपन हैं क्योंकि वो 7 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं. इसका मतलब ये है कि जोकोविच जब भी ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं तब वो ऑस्ट्रेलियन ओपन जीते हैं.

फेडरर से ज्यादा चिंतित होंगे नडाल

roger federer
रोजर फेडरर
जोकोविच की फॉर्म बताती है कि वो टेनिस के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने के मिशन पर हैं ऐसे में रोजर फेडरर के ताज तो बरकरार रहेगा लेकिन जोकोविच के इस मिशन से सबसे ज्यादा नुकसान राफेल नडाल को होगा. नडाल की चिंता का कारण एक ये भी हो सकता है कि अभी तक खबरों का बाजार इस बात को लेकर गर्म था कि नडाल बहुत जल्द 20 ग्रैंडस्लैम अपने नाम कर फेडरर के बराबर खड़े होंगे लेकिन जोकोविच की इस वापसी से लगता है कि फेडरर के कंधे से कंधा मिलाकर नडाल नहीं बल्कि जोकोविच खड़े होंगे.
rafael nadal
शॉट लगाते नडाल
आपको बता दें कि रोजर फेडरर ने हालहीं में मीडिया के सामने माना था कि उनके सबसे बड़े दो प्रतिद्वंद्वि उनके इस ग्रैंडस्लैम टैली को बहुत जल्द पछाड़ देंगे.
Intro:Body:

जोकोविच की फॉर्म फेडरर से ज्यादा नडाल के लिए बनी मुसीबत, जानिए वजह 



मेलबर्न: जोकोविच और रोडर फेडरर के बीच खेले गए सेमीफाइनल में जोकोविच ने सदी के महान खिलाड़ियों में से एक रोजर फेडरर के सीधे सेटों में हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह पक्की कर ली है. इसी के साथ एक बार फिर जोकोविच ने पिछले 12 महीनों की अपनी फॉर्म को साबित की है. इससे पहले जोकोविच और फेडर का सामना विंबलडन 2019 के फाइनल में हुआ था जिसमें जोकोविच बाजी मार ली थी लेकिन इस बार जोकोविच ने न सिर्फ मैच जीता है बल्कि फेडरर को सीधे सेटों में हार देखने को मिली है. 

दोनों ही खिलाड़ियों के हेड टू हेड की बात करें तो ये सेमी फाइनल दोनों के बीच का 50वां मैच था वहीं जिसमें अभी तक मामला 26-23 था वहीं जोकोविच ने इस मैच में जीत हासिल कर इसे 27-23 कर दिया है. 

अब नडाल और रोजर फेडरर के बाहर होने के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन का ताज जोकोविच के सर सजेगा वहीं अगर जोकोविच फाइनल जीतते हैं तो ये उनका 17वां ग्रैंडस्लैम होगा. 



जोकोविच के नाम है बड़ा रिकॉर्ड 

नोवाक जोकोविच भले ही 12 महीने पहले ही अपनी अच्छी फॉर्म में आए हो लेकिन उनके नाम ऑस्ट्रेलियन ओपन का एक बड़ा रिकॉर्ड भी है. दरअसल जोकोविच के नाम 7 ऑस्ट्रेलियन ओपन हैं क्योंकि वो 7 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं. इसके मतलब ये है कि जोकोविच जब भी ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं तब वो ऑस्ट्रेलियन ओपन जीते हैं. 



फेडरर से ज्यादा चिंतित होंगे नडाल 

जोकोविच की फॉर्म बताती है कि वो टेनिस के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने के मिशेन पर हैं ऐसे में रोजर फेडरर के ताज तो बरकरार रहेगा लेकिन जोकोविच के इस मिशन से सबसे ज्यादा नुकसान राफेल नडाल को होगा. 

नडाल की चिंता का कारण एक ये भी हो सकता है कि अभी तक खबरों का बाजार इस बात को लेकर गर्म था कि नडाल बहुत जल्द 20 ग्रैंजस्लैम अपने नाम कर फेडरर के बराबर खड़े होंगे लेकिन जोकोविच की इस वापसी से लगता है कि फेडरर के कंधे से कंधा मिलाकर नडाल नहीं बल्कि जोकोविच खड़े होंगे. 

आपको बता दें कि रोजर फेडरर ने हालहीं  में मीडिया के सामने माना था कि उनके सबसे बड़े दो प्रतिद्वंद्वि उनके इस ग्रैंडस्लैम टैली को बहुत जल्द पछाड़ देंगे.





 


Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.