ETV Bharat / sports

नडाल ने सिटसिपास को हराकर 12वीं बार बार्सीलोना ओपन जीता

author img

By

Published : Apr 26, 2021, 2:36 PM IST

नडाल का इस टूर्नामेंट में यह 12वां खिताब है. पिछले साल कोरोना महामारी के कारण वह अधिकांश टूर्नामेंट नहीं खेले थे और इस सत्र में भी उनकी शुरूआत खराब रही थी.

Rafael Nadal
Rafael Nadal

बार्सीलोना: रफेल नडाल ने एक बार फिर क्लेकोर्ट पर अपनी बादशाहत साबित करते हुए बार्सीलोना ओपन टेनिस फाइनल में स्टेफानोस सिटसिपास को 6-4, 6-7, 7-5 से हराकर खिताब जीत लिया.

नडाल का इस टूर्नामेंट में यह 12वां खिताब है. पिछले साल कोरोना महामारी के कारण वह अधिकांश टूर्नामेंट नहीं खेले थे और इस सत्र में भी उनकी शुरूआत खराब रही थी.

  • Rafael Nadal as Barcelona champions it's...

    🐂 87th career's title
    🐂 61st title on clay
    🐂 12th in Barcelona
    ✌ Back as World Number 2 pic.twitter.com/BqVmmfYRBQ

    — We Are Tennis (@WeAreTennis) April 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नडाल ने कहा, "यह चुनौती स्वीकार करने की बात है. यह स्वीकार करने में कोई हर्ज नहीं कि आप खराब खेल रहे थे और बेहतर प्रदर्शन करना जरूरी था."

भारतीय महिला रिकर्व टीम को स्वर्ण, मिश्रित जोड़ी को कांस्य

मैच तीन घंटे 38 मिनट तक चला जो एटीपी फाइनल में सबसे लंबा बेस्ट आफ थ्री मुकाबला था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.