ETV Bharat / sports

Japan Open: नोवाक जोकोविच सेमीफाइनल में पहुंचे

author img

By

Published : Oct 4, 2019, 10:25 PM IST

Updated : Oct 5, 2019, 7:21 PM IST

जापान ओपन टेनिस टूर्नामेंट में नोवाक जोकोविच ने लुकास पोइली को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. चोट से उबरने के बाद जोकोविच का ये पहला टूर्नामेंट हैं.

japan open

टोक्यो: विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने शुक्रवार को अपने तेजतर्रार खेल का अद्भुत नजारा पेश करके जापान ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली. सर्बिया के खिलाड़ी जोकोविच ने क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के लुकास पोइली के खिलाफ अपनी बादशाहत दिखायी और 6-1, 6-2 से जीत दर्ज की.

Japan Open, Novak djokovick
नोवाक जोकोविच ने लुकास पोइली को हराया

जोकोविच के दमदार और सटीक शॉट तथा बेहतरीन ड्राप शॉट का पोइली के पास कोई जवाब नहीं था. ये मुकाबला केवल 50 मिनट तक चला जिसके बाद जोकोविच ने कहा, 'मैं मशीन नहीं हूं लेकिन मैं आज जैसा खेलना पसंद करता हूं. मैंने इस साल जितने मैच खेले उनमें ये सर्वश्रेष्ठ था.'

इस जीत से जोकोविच ने ये भी दिखा दिया कि वे अब बाएं कंधे की चोट से पूरी तरह उबर गए हैं जिसके कारण वे यूएस ओपन के बीच से हट गए थे. उसके बाद जोकोविच का ये पहला टूर्नामेंट हैं.

अन्य मैचों में ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन ने जापान के टारो डेनियल को 6-4, 6-0 से जबकि अमेरिका के रीली ओपेलका ने जापानी क्वालीफायर यासुतका उचियामा को 6-3, 6-3 से पराजित किया.

Intro:Body:



टोक्यो: विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने शुक्रवार को अपने तेजतर्रार खेल का अद्भुत नजारा पेश करके जापान ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली. सर्बिया के खिलाड़ी जोकोविच ने क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के लुकास पोइली के खिलाफ अपनी बादशाहत दिखायी और 6-1, 6-2 से जीत दर्ज की.



जोकोविच के दमदार और सटीक शॉट तथा बेहतरीन ड्राप शॉट का पोइली के पास कोई जवाब नहीं था. ये मुकाबला केवल 50 मिनट तक चला जिसके बाद जोकोविच ने कहा, 'मैं मशीन नहीं हूं लेकिन मैं आज जैसा खेलना पसंद करता हूं. मैंने इस साल जितने मैच खेले उनमें ये सर्वश्रेष्ठ था.'



इस जीत से जोकोविच ने ये भी दिखा दिया कि वे अब बाएं कंधे की चोट से पूरी तरह उबर गए हैं जिसके कारण वे यूएस ओपन के बीच से हट गए थे. उसके बाद जोकोविच का ये पहला टूर्नामेंट हैं.



अन्य मैचों में ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन ने जापान के टारो डेनियल को 6-4, 6-0 से जबकि अमेरिका के रीली ओपेलका ने जापानी क्वालीफायर यासुतका उचियामा को 6-3, 6-3 से पराजित किया.


Conclusion:
Last Updated : Oct 5, 2019, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.