ETV Bharat / sports

राफेल नडाल ने इटली ओपन में ज्वेरेव को हराया

author img

By

Published : May 14, 2021, 10:21 PM IST

Italian Open: rafael nadal vs Alexander Zverev
Italian Open: rafael nadal vs Alexander Zverev

नडाल ने मैच के बाद के साक्षात्कार में कहा, मैं खुश हूं. मैंने एक बहुत ही ठोस मैच खेला जिसमें कई गलतियां नहीं थीं. यह एक महान खिलाड़ी के खिलाफ मेरे लिए एक महत्वपूर्ण जीत है.

रोम: मैड्रिड ओपन में एलेक्जेंडर ज्वेरेव के हाथों क्वार्टर फाइनल में हारने के एक सप्ताह बाद, राफेल नडाल ने शुक्रवार को इटालियन ओपन में जर्मन खिलाड़ी को 6-3, 6-4 से हराकर अपना बदला पूरा कर लिया.

नडाल शनिवार को पहली बार एटीपी मास्टर्स 1000 सेमीफाइनलिस्ट रेली ओपेल्का का सामना करते हुए फोरो इटालिको में अपने नाबाद 11-0 सेमीफाइनल रिकॉर्ड को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे.

ओपेल्का ने अर्जेंटीना के क्वालीफायर फेडरिको डेलबोनिस को ग्रैंड स्टैंड एरिना पर 7-5, 7-6 (2) से हराया. इस दौरान ओपेल्का ने सभी चार ब्रेक पॉइंट बचाए.

नौ बार के चैंपियन नडाल ने दूसरे सेट में अपने सभी आठ ब्रेक प्वाइंट बचाकर दो घंटे के बाद जीत हासिल की. स्पैनियार्ड की जीत ने विश्व नंबर 6 के खिलाफ लगातार तीन हार का सिलसिला समाप्त कर दिया और ज्वेरेव के खिलाफ अपने एटीपी हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में 6-3 से सुधार किया.

नडाल ने मैच के बाद के साक्षात्कार में कहा, मैं खुश हूं. मैंने एक बहुत ही ठोस मैच खेला जिसमें कई गलतियां नहीं थीं. यह एक महान खिलाड़ी के खिलाफ मेरे लिए एक महत्वपूर्ण जीत है.

नडाल अब नोवाक जोकोविच के 36 एटीपी मास्टर्स 1000 खिताबों के रिकॉर्ड की बराबरी करने से सिर्फ दो जीत दूर हैं. 34 वर्षीय भी चौथी बार किसी एकल इवेंट में 10 या अधिक खिताब जीतने का प्रयास कर रहे हैं. नडाल के पास पहले से ही 13 रोलां गैरो मुकुट, 12 बार्सिलोना ट्राफियां और 11 मोंटे-कार्लो खिताब हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.