ETV Bharat / sports

भूकंप के दौरान टेनिस खेल रहे ज्वेरव ने कहा, 'मुझे नहीं पता था कि क्या हुआ'

author img

By

Published : Mar 20, 2021, 1:16 PM IST

"I didn't know what happened" - Zverev on playing through earthquake
"I didn't know what happened" - Zverev on playing through earthquake

भूकंप के दौरान हुए मैच के बाद जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने कहा, "मुझे नहीं पता था कि क्या हुआ था. न तो डॉमिनिक को पता था. हमने सिर्फ भीड़ को भूकंप कहते सुना."

मेक्सिको: जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव के टेनिस मुकाबले के दौरान अचानक भूकंप आया. हालांकि मैच बीच में रूका नहीं और न ही ज्वेरेव रूके.

ज्वेरेव और हमवतन डोमिनिक कोएफर के बीच ये मुकाबला खेला जा रहा था जिसे 6-4, 7-6 से ज्वेरेव ने जीता.

इसी के साथ वो मैक्सिकन ओपन के फाइनल में पहुंच गए.

दूसरे सेट में जब कोएफर सर्विस दे रहे थे तब अकापुल्को में स्थित स्टेडियम में अचानक भूकंप आने की वजह से टेलीविजन कैमरे हिलने लगे, लेकिन दोनों ने खेलना जारी रखा वहीं ज्वेरेव ने प्वोइंट भी अर्जित किया.

एलेक्जेंडर ज्वेरेव

ये भी पढ़ें- दूसरा टी20 : जिम्बाब्वे को हराकर अफगानिस्तान ने ली 2-0 की अजेय बढ़त

मेक्सिको के नेशनल सीस्मोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 5.7 थी.

मैच के बाद ज्वेरेव ने कहा, "मुझे नहीं पता था कि क्या हुआ था. न तो डॉमिनिक को पता था. हमने सिर्फ भीड़ को भूकंप कहते सुना. मुझे लगता है कि लाइट्स कंपन की वजह से हिलने लगी थीं और भीड़ को ये महसूस हुआ. हम कोर्ट के चारों ओर दौड़ रहे थे, इसलिए हम वास्तव में भूकंप के दौरान भी खेल रहे थे. लेकिन फिर भी, जाहिर है कि मुझे पता है कि ये यहां (अकापुल्को) होता रहता है. मैंने इसे पहले भी देखा है. मुझे लगता है कि ये अकापुल्को के लिए सामान्य है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.