ETV Bharat / sports

French Open 2021: जोकोविच, फेडरर और कोको तीसरे दौर में, बार्टी चोट के कारण रिटायर

author img

By

Published : Jun 4, 2021, 10:48 AM IST

स्विस लेजेंड रोजर फेडरर ने क्रोएशिया के मारिन चिलिच को 4 सेटों तक चले मुकाबले में 6-2, 2-6, 7-6, 6-2 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया है.

French open 2021: Novak Djokovic, Roger Federer, coco Gauff, Asleigh barty
French open 2021: Novak Djokovic, Roger Federer, coco Gauff, Asleigh barty

पेरिस: शीर्ष रैंकिंग खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने गुरुवार को फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंड स्लैम के पुरुष वर्ग में पाब्लो कुवास को हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया जबकि महिला वर्ग में नंबर एक खिलाड़ी एश बार्टी को कूल्हे की चोट के कारण रिटायर होना पड़ा. अमेरिका की 17 वर्षीय कोको गॉफ अगले दौर में पहुंचने में सफल रहीं. सर्बिया के शीर्ष वरीय जोकोविच ने दूसरे दौर के मुकाबले में उरूग्वे के पाब्लो पर 6-3, 6-2, 6-4 की आसान जीत दर्ज की.

ऑस्ट्रेलिया की 2019 की चैम्पियन बार्टी दूसरे दौर में पोलैंड की प्रतिद्वंद्वी मैग्डा लिनेटे के खिलाफ 1-6, 2-2 से पिछड़ रही थीं और इसके बाद उन्होंने इशारा किया कि वह आगे नहीं खेल पाएंगी. विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज कोको ने दूसरे दौर में चीन की वांग कियांग को 6-3, 7-6 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनायी. तीन साल पहले रोलां गैरां में बालिका एकल खिताब जीतने वाली कोको ने इस सत्र में 23 मैचों में जीत हासिल की है.

इसके अलावा स्विस लेजेंड रोजर फेडरर ने क्रोएशिया के मारिन चिलिच को 4 सेटों तक चले मुकाबले में 6-2, 2-6, 7-6, 6-2 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया है.

पूर्व अमेरिकी ओपन चैम्पियन और 2018 फ्रेंच ओपन की उप विजेता स्लोआने स्टीफंस ने ढाई साल में पहली बार शीर्ष 10 खिलाड़ी को शिकस्त देकर तीसरे दौर में जगह सुनिश्चित की. उन्होंने 22 विनर लगाकर 10वीं रैंकिंग की कैरोलिना प्लिस्कोवा को 7-5, 6-1 से मात दी. पिछले साल की उप विजेता सोफिया केनिन ने दो अमेरिकी खिलाड़ियों के बीच मुकाबले में हेली बापटिस्टे पर 7-5, 6-3 से जीत हासिल की.

पांचवीं वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना भी अगले दौर में पहुंचने में सफल रहीं. स्वितोलिना ने फ्रेंच ओपन में पदार्पण कर रही एन लि को 6-0, 6-4 से शिकस्त दी. पुरुषों के एकल वर्ग में 14वें वरीय गेल मोंफिल्स दूसरे दौर के मैच में मिकाइल यमर से हारकर बाहर हो गए जो 2011 में रोबिन सोडरलिंग के बाद फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में पहुंचने वाले स्वीडन के पहले खिलाड़ी हैं.

यमर ने 6-0, 2-6, 6-4, 6-3 से जीत हासिल की. इटली के नौंवे वरीय माटियो बेरेटिनी ने अर्जेंटीना के फेडरिको कोरिया को 6-3, 6-3, 6-2 से पराजित कर तीसरे दौर में जगह बनायी जो उनका रोलां गैरां में सर्वश्रेष्ठ नतीजा है.

एक अन्य मैच में 10वीं सीड अर्जेटीना के डेविड श्वार्ट्जमैन ने स्लोवेनिया के अलजाज बेदेने को 6-4, 6-2, 6-4 से हराया जबकि 14वीं सीड गाएल मोंफिल्स को स्वीडन के माइकेल यमेर के हाथों 0-6, 6-2, 4-6, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा.

इसके अलावा ब्रिटेन के जोए सेलिसबरी और अमेरिका के राजीव राम की जोड़ी यहां जारी फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं. जोए और राजीव राम की जोड़ी ने पहले दौर के मुकाबले में इटली के सलवोटोर कैरुसो और स्पेन के एलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना की जोड़ी को एक घंटे और 16 मिनट तक चले मुकाबले में 7-5 6-3 से मात दी.

तीसरी सीड जोए और राजीव राम की जोड़ी अब अगले दौर में टिम पुज और हुगो निस की जोड़ी से भिड़ेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.