ETV Bharat / sports

विश्व टीम टेनिस से कोर्ट पर वापसी के लिए तैयार क्लाइस्टर्स

author img

By

Published : Jul 10, 2020, 10:35 AM IST

करीब आठ साल बाद इस साल फरवरी में पेशेवर टेनिस में लौटीं किम क्लाइस्टर्स अपने साथी मार्डी फिश, जैक सॉक, सेबाइल लिसिस्की, नील स्कुपस्की और क्वेटा पोश्के के साथ टीम बनाकर कोर्ट पर उतरने जा रही हैं.

Four-time Grand Slam singles champion Kim Clijsters
Four-time Grand Slam singles champion Kim Clijsters

न्यूयॉर्क : पूर्व नंबर-1 और चार बार की ग्रैंड स्लैम विजेता महिला टेनिस खिलाड़ी किम क्लाइस्टर्स रविवार से शुरू होने वाले विश्व टीम टेनिस (डब्ल्यूटीटी) से एक बार फिर से पेशेवर टेनिस में वापसी करने जा रही हैं.

World Team Tennis
विश्व टीम टेनिस

डब्ल्यूटीटीम ने इससे पहले कहा था कि प्रत्येक खिलाड़ी पूरे तीन सप्ताह के सीजन तक खेलेंगे, जिसका आयोजन 12 से 30 जुलाई तक होना है. इसके सेमीफाइनल मुकाबले में एक अगस्त को जबकि फाइनल दो अगस्त को खेला जाएगा.

बेल्जियम की रहने वाली इस खिलाड़ी ने 19 सप्ताह तक नंबर-1 पर कब्जा जमाए रखा था. वह 2007 में परिवार शुरू करने के कारण इस खेल को अलविदा कह गई थीं लेकिन उन्होंने 2009 में वापसी की और अमेरिकी ओपन का खिताब जीता था.

Four-time Grand Slam singles champion Kim Clijsters
महिला टेनिस खिलाड़ी किम क्लाइस्टर्स

इसके बाद वह 2010 में भी अमेरिकी ओपन और फिर 2011 में आस्ट्रेलियन ओपन जीत कर वर्ल्ड नंबर-1 बनने में सफल रहीं. 2012 में उन्होंने दूसरी बार संन्यास लेने का फैसला किया था. टेनिस में उनकी यह तीसरी वापसी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.