ETV Bharat / sports

जर्मन ओपन: मेदवेदेव पहले ही दौर में हारकर बाहर

author img

By

Published : Sep 23, 2020, 8:20 PM IST

हम्बर्ट ने अपने पहले दौर के मुकाबले में मेदवेदेव को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से मात दी. दूसरे दौर में हम्बर्ट का सामना क्वालीफायर जिरी वेस्ले से होगा.

Daniil Medvedev Ruled out of French Open in the very first round
Daniil Medvedev Ruled out of French Open in the very first round

पेरिस: टॉप सीड रूस के टेनिस स्टार डेनिल मेदवेदेव को यहां जारी जर्मन ओपन के पहले ही दौरे में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो जाना पड़ा. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले मेदवेदेव को मंगलवार को फ्रांस के ही गैर वरीय खिलाड़ी यूगो हम्बर्ट के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी.

हम्बर्ट ने अपने पहले दौर के मुकाबले में मेदवेदेव को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से मात दी. दूसरे दौर में हम्बर्ट का सामना क्वालीफायर जिरी वेस्ले से होगा.

Daniil Medvedev Ruled out of French Open in the very first round
डेनिल मेदवेदेव

वर्ल्ड नंबर-41 मेदवेदेव ने पिछले 16 महीनों से क्ले कोर्ट पर एक भी मुकाबला नहीं खेला है. उन्होंने क्ले कोर्ट पर अपना पिछला मुकाबला पिछले साल फ्रेंच ओपन में खेला था, जहां उन्हें पहले ही राउंड में हार मिली थी. मेदवेदेव को अमेरिका ओपन के सेमीफाइनल में आस्ट्रिया के डोमिनीक थीम के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

जर्मन ओपन के अन्य मुकाबलों में तीसरी सीड जाएल मोंफिल्स को भी पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा. वर्ल्ड नंबर-103 यानिक हांफमैन ने मोंफिल्स को 6-4, 6-3 से शिकस्त दी. अगले दौर में उनका सामना क्रिस्टियन गेरी होगा, जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में जापान के केई निशिकोरी को 6-0, 6-3 से हराया.

वहीं, चौथी सीड रोबटरे बतिस्टा अगुट ने दो बार के मौजूदा चैंपियन निकोलोज बासिलश्चविली को 6-4, 6-3 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया, जहां अब उनका सामना डॉमिनीक कोएफर से होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.