ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारी के टूर्नामेंट में कोको गॉ पहले दौर में बमुश्किल जीती

author img

By

Published : Feb 1, 2021, 7:16 PM IST

अमेरिका की कोको गॉफ को ऑस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारी के लिए खेले जा रहे डब्ल्यूटीए गिप्सलैंड ट्रॉफी टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में जीत के लिये काफी संघर्ष करना पड़ा.

Coco Gauff
Coco Gauff

मेलबर्न: कोको गॉफ ने जिल टेइकमैन को 6 . 3, 4 . 7, 7 . 6 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया. इसी टूर्नामेंट के एक अन्य मैच में ऑस्ट्रेलिया की डेस्टानी एयावा ने श्लोए पाकेत को 6 . 1, 4 . 6, 6 . 4 से मात दी. ऑस्ट्रेलियाई ओपन आठ फरवरी से शुरू होगा. कोरोना महामारी संबंधी क्वारंटीन प्रोटोकॉल के कारण इसे तीन सप्ताह देरी से शुरू किया जा रहा है.

इससे पहले छह टूर्नामेंट अभ्यास के लिए होने हैं जिनमें सबसे बड़ा एटीपी कप टीम पुरूष टेनिस टूर्नामेंट है जो मंगलवार से खेला जाएगा. इनके अलावा ग्रेट ओशन रोड ओपन और मर्रे रिवर ओपन भी खेले जाने हैं. महिलाओं के लिये गिप्सलैंड ट्रॉफी के अलावा यारा वैली क्लासिक और ग्राम्पियंस ट्रॉफी भी है.

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारी के लिए खेले जा रहे टूर्नामेंट में सेरेना विलियम्स ने दर्ज की आसान जीत

यारा रिवर क्लासिक में अनास्तासिया पी ने जापान की मिसाकी दोइ को 6 . 1, 6 . 4 से हराया. अमेरिका की डेनियेले कोलिंस ने नीना स्टोयानोविच को 6 . 2, 6 . 1 से मात दी. वहीं सातवीं वरीयता प्राप्त पेट्रा मार्टिच ने वेरा लापको को 4 . 6, 6 . 3, 6 . 2 से हराया. मर्रे रिवर ओपन में फ्रांस के कोरेंटिन एम ने अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो को 3 . 6, 6 . 4, 6 . 4 से शिकस्त दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.