ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलियन ओपन: चोट के कारण महिला युगल के पहले दौर से बाहर हुई सानिया मिर्जा

author img

By

Published : Jan 23, 2020, 4:53 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 3:14 AM IST

Australian Open, Sania Mirza
Sania Mirza

साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में सानिया मिर्जा को चोट के कारण महिला युगल के पहले दौर का मैच बीच में छोड़ना पड़ा. सानिया को अभ्यास के दौरान दाहिने पैर में चोट लगी थी.

मेलबर्न: मातृत्व अवकाश के बाद टेनिस कोर्ट पर लौटी सानिया मिर्जा पहले ग्रैंड स्लैम के शुरुआती दौर से ही बाहर हो गई जब चोट के कारण महिला युगल पहले दौर का मैच उन्हें बीच में छोड़ना पड़ा.

सानिया और यूक्रेन की नादिया किचेनोक ने पिछले सप्ताह ही होबार्ट इंटरनैशनल युगल खिताब जीता था. दोनों चीन की शिंयुआन हान और लिन झू से 2-6, 0-1 से पीछे चल रहे थे जब सानिया ने कोर्ट छोड़ा.

Australian Open, Sania Mirza
नादिया किचेनोक के साथ सानिया मिर्जा

अभ्यास के दौरान सानिया के दाहिने पैर में चोट लगी है लेकिन वे मैच में पट्टी बांध कर गई थीं. 33 मिनट तक चले इस मैच के दौरान सानिया कभी भी सहज नहीं दिखीं.

सानिया दो साल बाद टेनिस कोर्ट पर लौटी है. सानिया और किचेनोक 2-4 से पीछे चल रहे थे जब चीनी टीम ने सानिया की सर्विस तोड़ी और सेट जीत लिया.

Australian Open, Sania Mirza
ऑस्ट्रेलियन ओपन में सानिया मिर्जा

सानिया को पहले सेट के बाद मेडिकल टाइमआउटलेना पड़ा. दूसरे सेट के पहले ही गेम में उनकी सर्विस टूटी और वह आगे खेल नहीं सकी.

इस चोट के कारण उन्हें मिश्रित युगल से भी नाम वापिस लेना पड़ा जिसमें उन्हें रोहन बोपन्ना के साथ खेलना था.

मिश्रित युगल में भारत की चुनौती लिएंडर पेस पेश करेंगे जो 2017 फ्रेंच ओपन चैम्पियन येलेना ओस्टापेंको के साथ खेलेंगे. उन्हें पहले दौर में स्थानीय वाइल्ड कार्डधारी स्टोर्म सैंडर्स और मार्क पोलमैंस से खेलना है.

Australian Open, Sania Mirza
सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना

वहीं, स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा, स्विटजरलैंड की बेलिंडा बेंकिक और चेक गणराज्य की कैरोलीना प्लिसकोवा ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला एकल वर्ग के तीसरे दौर में पहुंच गई हैं.

मुगुरुजा ने गुरुवार को खेले गए अपने दूसरे दौर के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की अज्ला टैमजानोविच को 6-3, 3-6, 6-3 से हराया. ये मैच दो घंटे 21 मिनट चला.

Australian Open, Sania Mirza
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020

दूसरी ओर, टूर्नामेंट की दूसरी सीड प्लिसकोवा ने जर्मनी की लाउरा सेगमंड को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराया. ये मैच एक घंटा 26 मिनट चला.

इसी तरह टूर्नामेंट की छठी सीड बेंकिक ने एक घंटे 41 मिनट तक चले अपने मुकाबले में लातविया की येलेना ओस्टापेंको को 7-5, 7-5 से हराया.

Intro:Body:

ऑस्ट्रेलियन ओपन: चोट के कारण महिला युगल के पहले दौर से बाहर हुई सानिया मिर्जा





मेलबर्न: मातृत्व अवकाश के बाद टेनिस कोर्ट पर लौटी सानिया मिर्जा पहले ग्रैंड स्लैम के शुरुआती दौर से ही बाहर हो गई जब चोट के कारण महिला युगल पहले दौर का मैच उन्हें बीच में छोड़ना पड़ा.



सानिया और यूक्रेन की नादिया किचेनोक ने पिछले सप्ताह ही होबार्ट इंटरनैशनल युगल खिताब जीता था. दोनों चीन की शिंयुआन हान और लिन झू से 2-6, 0-1 से पीछे चल रहे थे जब सानिया ने कोर्ट छोड़ा.



अभ्यास के दौरान सानिया के दाहिने पैर में चोट लगी है लेकिन वे मैच में पट्टी बांध कर गई थीं. 33 मिनट तक चले इस मैच के दौरान सानिया कभी भी सहज नहीं दिखीं.



सानिया दो साल बाद टेनिस कोर्ट पर लौटी है. सानिया और किचेनोक 2-4 से पीछे चल रहे थे जब चीनी टीम ने सानिया की सर्विस तोड़ी और सेट जीत लिया.



सानिया को पहले सेट के बाद मेडिकल टाइमआउटलेना पड़ा. दूसरे सेट के पहले ही गेम में उनकी सर्विस टूटी और वह आगे खेल नहीं सकी.



इस चोट के कारण उन्हें मिश्रित युगल से भी नाम वापिस लेना पड़ा जिसमें उन्हें रोहन बोपन्ना के साथ खेलना था.



मिश्रित युगल में भारत की चुनौती लिएंडर पेस पेश करेंगे जो 2017 फ्रेंच ओपन चैम्पियन येलेना ओस्टापेंको के साथ खेलेंगे. उन्हें पहले दौर में स्थानीय वाइल्ड कार्डधारी स्टोर्म सैंडर्स और मार्क पोलमैंस से खेलना है.



वहीं, स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा, स्विटजरलैंड की बेलिंडा बेंकिक और चेक गणराज्य की कैरोलीना प्लिसकोवा ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला एकल वर्ग के तीसरे दौर में पहुंच गई हैं.



मुगुरुजा ने गुरुवार को खेले गए अपने दूसरे दौर के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की अज्ला टैमजानोविच को 6-3, 3-6, 6-3 से हराया. ये मैच दो घंटे 21 मिनट चला.



दूसरी ओर, टूर्नामेंट की दूसरी सीड प्लिसकोवा ने जर्मनी की लाउरा सेगमंड को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराया. ये मैच एक घंटा 26 मिनट चला.



इसी तरह टूर्नामेंट की छठी सीड बेंकिक ने एक घंटे 41 मिनट तक चले अपने मुकाबले में लातविया की येलेना ओस्टापेंको को 7-5, 7-5 से हराया.


Conclusion:
Last Updated :Feb 18, 2020, 3:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.