ETV Bharat / sports

AUSTRALIAN OPEN : क्वार्टरफाइनल में पहुंचने पर बार्टी ने कहा, 'ये तो बस शुरुआत है'

author img

By

Published : Feb 15, 2021, 8:29 PM IST

विश्व नंबर एक बार्टी ने टाइटल जीतने की बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया लेकिन वो इस ऑस्ट्रेलियन ओपन में टाइटल कनटेंडर की तरह दिख रही है. उनको देखकर ऐसा लग रहा है कि वो 43 साल के एक होमग्राउंड चैंपियन का इंतजार खत्म कर सकती है.

Australian Open: Brilliant Ash Barty sweeps into quarter-finals says i have just started
Australian Open: Brilliant Ash Barty sweeps into quarter-finals says i have just started

मेलबर्न: ऐश बार्टी ने सोमवार को लगातार तीसरे वर्ष ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए 6-3, 6-4 के स्कोर के साथ गैर-वरीयता प्राप्त अमेरिकी शेल्बी रोजर्स के खिलाफ जीत हासिल की.

विश्व नंबर एक बार्टी ने टाइटल जीतने की बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया लेकिन वो इस ऑस्ट्रेलियन ओपन में टाइटल कनटेंडर की तरह दिख रही है. उनको देखकर ऐसा लग रहा है कि वो 43 साल के एक होमग्राउंड चैंपियन का इंतजार खत्म कर सकती है, क्योंकि वो अंतिम आठ में पहुंचने से पहले एक भी सेट नहीं हारी हैं.

देखिए वीडियो

इस जीत के साथ शीर्ष सीड एश्ले बार्टी ने क्वार्टर फाइनल में चेक खिलाड़ी कैरोलीना मुचोवा के साथ बर्थ पक्की कर ली है.

मैच के बाद बार्टी ने क्वार्टरफाइनल में जाने को लेकर कहा, "अभी तक मेरा करियर खत्म नहीं हुआ है. जाहिर है कि ये ग्रैंड स्लैम के एक और क्वार्टरफाइनल में होना रोमांचक है, विशेष रूप से यहां ऑस्ट्रेलिया में. मेरा मतलब है, अगर हमने अपने प्रीसीजन के दौरान जिस तरह से तैयारी कर रहे थे, उसे देखा जाए तो जो हमने अब तक किया है वो वास्तव में उत्साहजनक है, लेकिन निश्चित रूप से इस बात से संतुष्ट नहीं हैं कि हम इस समय कहां हैं. हम दूर हैं और हम जहां तक ​​हो सके प्रगति के लिए सही काम करने की कोशिश करते रहेंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.