ETV Bharat / sports

जोकोविच के US OPEN से बाहर होने पर ज्वेरेव को लगा झटका, जानिए वजह

author img

By

Published : Sep 7, 2020, 5:19 PM IST

Alexander Zvereve
Alexander Zvereve

जर्मन टेनिस स्टार एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने कहा, "मुझे लगता है कि फैसला अंपायर्स द्वारा लिया गया था. जैसा कि मैंने कहा, वो सिर्फ अपना काम कर रहे हैं. ऐसा कुछ भी नहीं है जो मैं कह सकता हूं. ईमानदारी से कहूं तो मैं अभी थोड़ा हैरान हूं."

न्यूयॉर्क: पांचवीं सीड जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने कहा है कि अयोग्य करार दिए जाने के बाद टॉप सीड नोवाक जोकोविच के अमेरिका ओपन से बाहर होने से वो हैरान हैं. वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को अमेरिका ओपन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. जोकोविच को लाइन्स वूमन को बॉल मारने के कारण अमेरिका ओपन से अयोग्य करार दिया गया है.

एक समाचार एजेंसी ने ज्वेरेव के हवाले से कहा, "मुझे लगता है कि अंपायर सिर्फ अपना काम कर रहे हैं, लेकिन नोवाक के लिए बहुत दुर्भाग्यशाली है. अगर ये कहीं और होता, तो वो ठीक रहता."

Novak Djokovic
नोवाक जोकोविच

अमेरिका ओपन 2020 के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले ज्वेरेव ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैंने अभी तक अपने करियर में या अपने जीवन में कभी चूक की है. नहीं, मैं इस तरह की स्थिति में नहीं हूं. लेकिन जैसा कि मैंने कहा, ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है."

जर्मन टेनिस स्टार ने कहा, "मुझे लगता है कि फैसला अंपायर्स द्वारा लिया गया था. जैसा कि मैंने कहा, वो सिर्फ अपना काम कर रहे हैं. ऐसा कुछ भी नहीं है जो मैं कह सकता हूं. ईमानदारी से कहूं तो मैं अभी थोड़ा हैरान हूं"

जोकोविच के टूर्नामेंट से बाहर होने का मतलब है कि पुरुष वर्ग में पहली बार टूर्नामेंट को कोई नया चैंपियन मिलेगा और ज्वेरेव भी उनमें से एक दावेदार हैं.

Novak Djokovic
नोवाक जोकोविच की ग्रैंड स्लैम टैली

ज्वेरेव ने कहा, "टूर्नामेंट को एक नया ग्रैंड स्लैम चैंपियन मिलने जा रहा है. अभी मैं इतना जानता हूं. पुरुष वर्ग में अब कोई पूर्व चैंपियन नहीं बचा है."

उन्होंने कहा, "ये युवा लोगों में से एक का होने जा रहा है. मुझे लगता है कि अगर आप डॉमिनिक थीम को एक युवा व्यक्ति के रूप में भी गिनते हैं. उनके पास स्पष्ट रूप से जीतने का मौका है. अब मुझे लगता है कि ये वो समय है जहां ये वास्तव में दिलचस्प हो जाता है. हम देखेंगे कि हम यहां से कहां जाते हैं."

दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी जोकोविच रविवार को अपने चौथे राउंड के मैच में पाब्लो कैरोनो बस्टा के खिलाफ पहले सेट में 5-6 से पीछे चल रहे थे.

प्वाइंट हारने के बाद जोकोविच ने गेंद को गुस्से में अपने पीछे मारा जो उनके पीछे खड़ी लाइन जज को जा लगी. गेंद लगते ही वो गिर पड़ीं.

इसके बाद जोकोविच और टूर्नामेंट के अधिकारियों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई और फिर जोकोविच को मैच से डिसक्वालिफाई कर दिया गया. आखिर में जोकोविच बस्टा से हाथ मिलाकर कोर्ट से बाहर चले गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.