ETV Bharat / sports

Wrestlers Protest: WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कविता के जरिए दिया जवाब, जब तक लड़ने की ताकत है हार नहीं मानेंगे

author img

By

Published : Apr 27, 2023, 6:06 PM IST

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों का एक कविता के जरिए जवाब दिया है.. उन्होंने कहा है कि... इससे पहले मौत मेरे करीब आ जाए...

WFI President Brij Bhushan Sharan Singh
भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह

नई दिल्ली: देश के चोटी के पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने गुरुवार को संकेत दिए कि वह खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. भाजपा के सांसद सिंह ने वीडियो संदेश में अपने ऊपर लगे आरोपों का जिक्र किए बिना संकेत दिया कि जब तक उनके पास लड़ने की ताकत है तब तक वह हार नहीं मानेंगे.

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, 'मित्रों, जिस दिन मैं अपने जीवन की समीक्षा करूंगा कि क्या खोया क्या पाया, जिस दिन मैं महसूस करूंगा कि मेरे संघर्ष करने की क्षमता अब समाप्त हो गई है, जिस दिन मैं महसूस करूंगा मैं लाचार हूं, मैं बेचारा हूं, मैं ऐसी जिंदगी जीना पसंद नहीं करूंगा. मैं चाहूंगा कि ऐसी जिंदगी जीने के पहले मौत मेरे करीब आ जाए'.

बता दें कि विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता विनेश फोगाट, ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक सहित कई स्टार पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं और वे जंतर मंतर पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के कुछ अधिकारी महिला पहलवानों को धमका रहे हैं और उन्हें डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न की अपनी शिकायत वापस लेने के लिए मजबूर कर रहे हैं, ताकि मामले को अपने हिसाब से निपटा सकें.

सरकार ने डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न और डराने-धमकाने के आरोपों की जांच के लिए 23 जनवरी को छह सदस्यीय पैनल का गठन किया था. पैनल ने 5 अप्रैल को अपनी रिपोर्ट सौंपी, लेकिन सरकार ने यह कहते हुए अपने निष्कर्षों को सार्वजनिक नहीं किया कि यह अभी भी जांच के अधीन है.

(इनपुट: पीटीआई-भाषा)

ये भी पढ़ें - नया खुलासा : बबिता ने ही धरने पर बैठने के लिए मजबूर किया और फिर धोखा दे दिया..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.