ETV Bharat / sports

World Wrestling Championships: विनेश बनीं दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान

author img

By

Published : Sep 15, 2022, 12:24 PM IST

विश्व चैंपियनशिप में विनेश ने लगातार दूसरी बार देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है. विनेश ने इससे पहले 2019 की चैंपियनशिप में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

World Wrestling Championships  Vinesh Phogat won bronze medal  Vinesh Phogat  विनेश फोगाट  विश्व कुश्ती चैंपियनशिप  विनेश फोगाट ने जीता कांस्य पदक
World Wrestling Championships

बेलग्रेड: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) (53 किग्रा) विश्व कुश्ती चैंपियनशिप (World Wrestling Championships) के कांस्य पदक मुकाबले में स्वीडन की एम्मा जोना मालमग्रेन को हराया. इस स्पर्धा में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गईं. विनेश ने 2019 सत्र में नूर-सुल्तान (कजाकिस्तान) में भी कांस्य पदक जीता था.

क्वालीफिकेशन राउंड में हार के बाद विनेश ने शानदार वापसी की. उन्होंने कांस्य पदक के दौर में मालमग्रेन को 8-0 से हराया था. अपने पहले मुकाबले में मंगलवार को 2022 एशियाई चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता मंगोलिया की खुलन बटखुयाग से हारने के बाद विनेश ने रेपचेज दौर के माध्यम से कांस्य प्ले-ऑफ में जगह बनाई थी. बटखुयाग के फाइनल में पहुंचने के बाद विनेश को रेपचेज दौर में मौका मिला था.

यह भी पढ़ें: फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी के लिए गारंटी पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.