ETV Bharat / sports

19 महीने बाद प्रो बॉक्सिंग रिंग में वापसी करेंगे विजेंदर सिंह

author img

By

Published : Jun 21, 2022, 6:16 PM IST

boxing news  Pro boxing  Vijender Singh  Vijender Singh set to return to pro boxing ring  after 19 months  प्रो बॉक्सिंग रिंग में वापसी करेंगे विजेंदर सिंह  ओलंपिक कांस्य पदक विजेता  विजेता विजेंदर  रंबल इन द जंगल
vijender-singh

इस मुकाबले के लिए विजेंदर सिंह के प्रतिद्वंदी का फैसला होना बाकी है. 'रंबल इन द जंगल' के नाम से भारत में उनका सिर्फ छठा मुकाबला होने जा रहा है. 36 साल के विजेंदर इस समय मैनचेस्टर में प्रशिक्षण ले रहें हैं.

नई दिल्ली: ओलंपिक कांस्य पदक विजेता विजेंदर सिंह 19 महीने बाद अगस्त 2022 में छत्तीसगढ़ के रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में प्रो बॉक्सिंग रिंग में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस मुकाबले के लिए विजेंदर सिंह के प्रतिद्वंदी का फैसला होना बाकी है. 'रंबल इन द जंगल' के नाम से भारत में उनका सिर्फ छठा मुकाबला होने जा रहा है.

इस समय मैनचेस्टर में प्रशिक्षण लेने वाले 36 साल के विजेंदर ने कहा, मैं छत्तीसगढ़ सरकार, विशेष रूप से माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का बहुत आभारी हूं. राज्य के लोगों के लिए खेल में मौका देने का एक शानदार अवसर है. उम्मीद है कि यह नई पीढ़ी के मुक्केबाजों को प्रेरित कर सकता है. मैं फिर से जीतने का सिलसिला शुरू करने के लिए उत्सुक हूं.

यह भी पढ़ें: मिलिए दुनिया की सबसे खूबसूरत फुटबॉलर एना मारिया से, इन्हें मानती हैं अपनी प्रेरणा

विजेंदर 2015 में पेशेवर मुक्केबाज बने और तब से उनके पास आठ नॉकआउट के साथ 12-1 का रिकॉर्ड है. मार्च 2021 में गोवा में उनकी आखिरी मैच में दुर्भाग्य से लगातार 12 मैचों का जीत का सिलसिला टूट गया था, जब उन्हें रूसी प्रतिद्वंद्वी अर्तीश लोप्सन ने हराया था.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, वर्तमान और अगली पीढ़ी के लिए खेलों को बढ़ावा देना छत्तीसगढ़ राज्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. विजेंद्र सिंह के कद का कोई व्यक्ति, जिसने ओलंपिक में देश को गौरवान्वित किया है, पूरे राज्य में युवा एथलीटों को प्रेरित करेगा. उन्होंने जो समर्पण दिखाया है, उसके प्रति खेल को बढ़ावा देना हमारे साथ जुड़ा हुआ है और हम रायपुर में पहली बार पेशेवर मुक्केबाजी देखने के लिए उत्साहित हूं.

इस इवेंट का आयोजन पर्पल गोट स्पोर्टेनमेंट एलएलपी द्वारा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.