ETV Bharat / sports

Rajiv Mishra Death : पूर्व इंडियन हॉकी प्लेयर की मौत से सदमें परिवार, देखें Video

author img

By

Published : Jun 25, 2023, 1:41 PM IST

Rajeev Mishra Dead Body Found in House Room : वाराणसी में पूर्व हॉकी खिलाड़ी राजीव मिश्रा की संदिग्ध मौत से पूरा परिवार सदमें में हैं. राजीव मिश्रा की बेटी और पत्नी ने घटना के बारे में बताया है. राजीव मिश्रा रेलवे में टीटी के पद पर कार्यरत थे और पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ भी चल रहे थे.

Former Indian hockey player Mishra
पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी मिश्रा

वाराणसी : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी राजीव मिश्रा की संदिग्ध अवस्था में मौत से पूरे परिवार को गहरा सदमा लगा है. राजीव मिश्रा की पत्नी चंचल मिश्रा और बेटी शौर्या ने इस घटना के बारे में बताया है. इसका एक वीडियो सामने आया है. अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी का शव शनिवार को रहस्यमय हालत में उनके कमरे में मिला था. राजीव मिश्रा वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर सरसौली गांव के रहने वाले थे. उनके कमरे से बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी. उसके बाद घर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोला तो उसमें बिस्तर के पास राजीव मिश्रा का शव पड़ा था.

पूर्व इंडियन हॉकी प्लेयर राजीव मिश्रा की बेटी और पत्नी.

पुलिस ने बताया कि शव पूरी तरह से सड़ चुका था. कमरे में खून के छींटे थे. इसके बाद पुलिस ने लखनऊ के आलमबाग में रहने वाली राजीव की पत्नी चंचल मिश्रा को मौत की जानकारी दी थी. खबर मिलने पर उनकी पत्नी चंचल मिश्रा और बेटी शौर्या वाराणसी पहुंचीं. राजीव बेटी शौर्या मिश्रा का कहना है उसके पिता खुदकशी नहीं कर सकते हैं. उसके पिता राजीव का पहले खेलते हुए एक पैर टूट गया था. अगर समय रहते उनका इलाज हो गया होता तो शायद वे नाम कमा रहे होते और डिप्रेशन का शिकार होकर शराब के आदी नहीं होते. राजीव मिश्रा वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर सीआईटी के पद पर तैनात थे. पुलिस का कहना है कि ये कोई वारदात की घटना नहीं दिख रही है. पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार हो गया है. राजीव मिश्रा साल 1997 में जूनियर हॉकी विश्वकप खेल चुके थे. राजीव मिश्रा ने सर्वाधिक गोल करते हुए भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी.

बेटी शौर्या मिश्रा ने कहा कि कमरे से दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी. स्थानीय लोगों के अनुसार 46 साल के राजीव मिश्रा रेलवे में टीटी के पद पर कार्यरत थे. वे कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. शौर्या ने बताया कि इस बात की जानकारी उन्हें और उनकी मां को नहीं थी. क्योंकि शौर्य अपनी मां के साथ लखनऊ में थी. उन्हें वाराणसी से पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि आपके घर से मांस सड़ने जैसी दुर्गंध आ रही है. इसके बाद राजीव मिश्रा के परिवार ने फोन पर पड़ोसियों को दरबाजा तोड़ने के लिए कह दिया था.

वाराणसी के एडिशनल कमिश्नर संतोष सिंह ने बताया कि राजीव मिश्रा राष्ट्रीय स्तर के हॉकी खिलाड़ी थे और उन्होंने एक जमाने में बड़ा नाम कमाया था. वर्तमान में रेलवे में टीटीई के रूप में तैनात थे. उनका परिवार लखनऊ में रहता है. बिहार के रहने वाले थे और वाराणसी में थाना शिवपुर के नारायणपुर कस्बे में एक मकान में रहते थे. राजीवा मिश्रा ज्यादा शराब का सेवन करते थे. संदिग्ध परिस्थितियों में 22 लोगों को उनके घर से दुर्गंध आने पर उन्होंने थाने में सूचना दी थी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर अंदर कमरे में देखा तो राजीव मिश्रा का शव पड़ा हुआ था. संतोष सिंह ने बताया कि बॉडी पूरी तरह से डिकंपोज हो चुकी थी. इससे ऐसा लग रहा था कि राजीव की मौत करीब तीन दिन पहले हुई है.

खेल की खबरें पढ़ें :

(पीटीआई- भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.