ETV Bharat / sports

यूटेटे में पुणे की उम्मीदें खत्म, गोवा पहुंची प्लेऑफ में

author img

By

Published : Aug 7, 2019, 9:34 PM IST

अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग (यूटेटे) के तीसरे सीजन के प्लेऑफ में गोवा चैलेंजर्स ने पुनेरी पल्टन को हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली है.

in playoffs

नई दिल्ली : गोवा चैलेंजर्स ने अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग (यूटेटे) के तीसरे सीजन के प्लेऑफ में जगह बना ली है. बुधवार को यहां के त्यागराज स्टेडियम में उसका सामना पुनेरी पल्टन से हुआ, जिससे उसने आगे जाने के लिए जरूरी अंक हासिल किए. पुणे की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है.

महिला एकल मुकाबला

दिन का पहला मुकाबला महिला एकल था, जिसमें गोवा चैलेंजर्स की चेंग आई चिंग ने पुनेरी पल्टन की आहिया मुखर्जी को 3-0 से हराकर अपनी टीम को अहम बढ़त दिलाई. चेंग ने ये मैच 11-8, 11-1 और 11-5 से जीत लिया.
पहले गेम में दोनों खिलाड़ी एक समय 6-6 की बराबरी पर थीं लेकिन इसके बाद चेंग ने गियर बदला और ये सेट 11-8 से अपने नाम कर अपनी टीम को पहला अंक दिलाया.
दूसरे गेम में हालांकि चेंग ने आहिया को कोई मौका नहीं दिया और ये गेम 11-1 से अपने नाम कर 2-0 की बढ़त हासिल कर ली. लगातार दो गेम गंवाने के बाद आहिया का मनोबल टूट चुका था और इसी का फायदा उठाकर चेंग ने तीसरा गेम 11-5 से जीतकर मैच 3-0 से अपने नाम कर लिया.

पुरुष एकल मैच
इसके बाद पुरुष एकल मैच खेला गया. इस मुकाबले में अल्वारो रोबल्स ने गोवा का प्रतिनिधित्व किया जबकि चुआंग चिह युआंग ने पुणे की कमान सम्भाली. चुआंग ने ये मुकाबला 2-1 (11-9, 10-11, 11-5) से जीतते हुए अपनी टीम को दो अंक दिलाए.

पुरुष एकल मैच
पुरुष एकल मैच
चुआंग ने पहला गेम 11-9 जीतते हुए पुणे का अंकों का खाता खोला लेकिन दूसरे गेम में रोबल्स ने 11-10 से बाजी मारते हुए गोवा को 4-1 से आगे कर दिया. चुआंग ने हालांकि तीसरे गेम में रोबल्स को कोई मौका नहीं दिया और इसे 11-5 से जीतते हुए अपनी टीम को दूसरा अंक दिलाया.

मिश्रित युगल मुकाबला
अगला मुकाबला मिश्रित युगल था, जिसमें पुणे के लिए चुआंग और आहिया तथा गोवा के एंथोनी अमलराज और चेंग के बीच सामना हुआ.

मिश्रित युगल मुकाबला
मिश्रित युगल मुकाबला
एंथोनी और चेंग ने ये मुकाबला 2-1 (11-7, 9-11, 11-7) से जीत लिया. एंथोनी और चेंग ने पहला गेम 11-7 जीतते हुए अपनी टीम का प्लेऑफ में पहुंचना तय कर दिया और इसी के साथ पुणे की टीम अंक तालिका में मौजूदा स्थिति के आधार पर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई.चुआंग और आहिया ने दूसरा गेम 11-9 से अपने नाम करते हुए अपनी टीम को अंक दिलाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी क्योंकि इस मैच को जीतकर भी पुणे के लिए आगे जाने की कोई सम्भावना नहीं थी. तीसरा गेम एंथोनी और चेंग ने 11-7 से जीतकर मुकाबला 2-1 से अपने नाम कर लिया.
Intro:Body:

नई दिल्ली : गोवा चैलेंजर्स ने अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग (यूटेटे) के तीसरे सीजन के प्लेऑफ में जगह बना ली है. बुधवार को यहां के त्यागराज स्टेडियम में उसका सामना पुनेरी पल्टन से हुआ, जिससे उसने आगे जाने के लिए जरूरी अंक हासिल किए. पुणे की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है.



महिला एकल मुकाबला 

दिन का पहला मुकाबला महिला एकल था, जिसमें गोवा चैलेंजर्स की चेंग आई चिंग ने पुनेरी पल्टन की आहिया मुखर्जी को 3-0 से हराकर अपनी टीम को अहम बढ़त दिलाई. चेंग ने ये मैच 11-8, 11-1 और 11-5 से जीत लिया.

पहले गेम में दोनों खिलाड़ी एक समय 6-6 की बराबरी पर थीं लेकिन इसके बाद चेंग ने गियर बदला और ये सेट 11-8 से अपने नाम कर अपनी टीम को पहला अंक दिलाया.

दूसरे गेम में हालांकि चेंग ने आहिया को कोई मौका नहीं दिया और ये  गेम 11-1 से अपने नाम कर 2-0 की बढ़त हासिल कर ली. लगातार दो गेम गंवाने के बाद आहिया का मनोबल टूट चुका था और इसी का फायदा उठाकर चेंग ने तीसरा गेम 11-5 से जीतकर मैच 3-0 से अपने नाम कर लिया.



पुरुष एकल मैच 

इसके बाद पुरुष एकल मैच खेला गया. इस मुकाबले में अल्वारो रोबल्स ने गोवा का प्रतिनिधित्व किया जबकि चुआंग चिह युआंग ने पुणे की कमान सम्भाली. चुआंग ने ये मुकाबला 2-1 (11-9, 10-11, 11-5) से जीतते हुए अपनी टीम को दो अंक दिलाए.

चुआंग ने पहला गेम 11-9 जीतते हुए पुणे का अंकों का खाता खोला लेकिन दूसरे गेम में रोबल्स ने 11-10 से बाजी मारते हुए गोवा को 4-1 से आगे कर दिया. चुआंग ने हालांकि तीसरे गेम में रोबल्स को कोई मौका नहीं दिया और इसे 11-5 से जीतते हुए अपनी टीम को दूसरा अंक दिलाया.



मिश्रित युगल मुकाबला 

अगला मुकाबला मिश्रित युगल था, जिसमें पुणे के लिए चुआंग और आहिया तथा गोवा के एंथोनी अमलराज और चेंग के बीच सामना हुआ.

एंथोनी और चेंग ने ये मुकाबला 2-1 (11-7, 9-11, 11-7) से जीत लिया. एंथोनी और चेंग ने पहला गेम 11-7 जीतते हुए अपनी टीम का प्लेऑफ में पहुंचना तय कर दिया और इसी के साथ पुणे की टीम अंक तालिका में मौजूदा स्थिति के आधार पर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई.

चुआंग और आहिया ने दूसरा गेम 11-9 से अपने नाम करते हुए अपनी टीम को अंक दिलाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी क्योंकि इस मैच को जीतकर भी पुणे के लिए आगे जाने की कोई सम्भावना नहीं थी. तीसरा गेम एंथोनी और चेंग ने 11-7 से जीतकर मुकाबला 2-1 से अपने नाम कर लिया.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.