ETV Bharat / sports

एशियाई खेलों के चयन ट्रायल्स से शुरू होगा घुड़सवारी सत्र

author img

By

Published : Oct 21, 2021, 10:00 PM IST

ईएफआई के महासचिव कर्नल जयवीर सिंह ने कहा, "ईएफआई के लिये अंतरराष्ट्रीय घुड़सवारी महासंघ (ईएफआई) की इतने बड़े स्तर की प्रतियोगिताओं की मेजबानी करना सम्मान की बात है जिसमें 75 से ज्यादा घुड़सवार और 100 से ज्यादा घोड़ों के भाग लेने की संभावना है जिससे पोडियम स्थान के लिये कड़ी चुनौती देखने को मिलेगी."

trials for Equsetrian asian games to start soon
trials for Equsetrian asian games to start soon

नई दिल्ली: भारतीय घुड़सवारी महासंघ (ईएफआई) ने गुरूवार को कहा कि उसने 2021-22 सत्र की शुरूआत अगले साल चीन के हांगझोऊ में होने वाले 19वें एशियाई खेलों के लिये इवेंटिंग, ड्रेसेज और शो जंपिंग चयन ट्रायल्स से की है.

सत्र का पहला चयन जयपुर और बेंगलुरू में बुधवार से शुरू हो गया जो अगले मंगलवार को समाप्त होगा.

ये भी पढ़ें- ...तो क्या आईपीएल में टीम बनाएंगे Manchester United के मालिक?

ईएफआई के महासचिव कर्नल जयवीर सिंह ने कहा, "ईएफआई के लिये अंतरराष्ट्रीय घुड़सवारी महासंघ (ईएफआई) की इतने बड़े स्तर की प्रतियोगिताओं की मेजबानी करना सम्मान की बात है जिसमें 75 से ज्यादा घुड़सवार और 100 से ज्यादा घोड़ों के भाग लेने की संभावना है जिससे पोडियम स्थान के लिये कड़ी चुनौती देखने को मिलेगी."

उन्होंने कहा, "भारतीय घुड़सवारों के लिये अंतरराष्ट्रीय स्तर की घुड़सवारी प्रतियोगिताओं में अपने कौशल को दिखाने का बढ़िया मौका होगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.