ETV Bharat / sports

पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के लिए बर्फ पर चलेंगी परीक्षण गतिविधियां

author img

By

Published : Apr 1, 2021, 6:39 AM IST

पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के व्यायामशाला प्रबंध विभाग के प्रभारी याओ हुए ने कहा कि परीक्षण मुख्यत: व्यायामशालाओं के संरचनाओं, प्रतियोगिता संस्थाओं, व्यायामशाला के प्रचलन, कमांड सिस्टम और महामारी रोकथाम आदि कई मुद्दों पर केंद्रित होंगे.

Beijing Winter Olympics
Beijing Winter Olympics

बीजिंग: पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के लिए 1 से 10 अप्रैल तक बर्फ पर सिलसिलेवार परीक्षण गतिविधियों का आयोजन होगा, जिनमें इंटरनेशनल स्पीड स्केटिंग स्टेडियम, कैपिटल स्टेडियम, नेशनल स्विमिंग सेंटर, नेशनल स्टेडियम और वुकसॉन्ग स्पोर्ट्स सेंटर पांच प्रतियोगिता स्थल शामिल हैं. पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक, शीतकालीन पैराओलंपिक के सभी बर्फ पर प्रतियोगिता संस्थाओं, व्यायामशालाओं के प्रचलन और सेवा गारंटी आदि कार्यो का परीक्षण किया जाएगा.

पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के व्यायामशाला प्रबंध विभाग के प्रभारी याओ हुए ने कहा कि परीक्षण मुख्यत: व्यायामशालाओं के संरचनाओं, प्रतियोगिता संस्थाओं, व्यायामशाला के प्रचलन, कमांड सिस्टम और महामारी रोकथाम आदि कई मुद्दों पर केंद्रित होंगे.

इंटरनेशनल स्पीड स्केटिंग स्टेडियम 'आइस रिबन' एकमात्र नवनिर्मित व्यायामशाला है, जिसमें एशिया का सबसे बड़ा बर्फ सतह है, जिसका क्षेत्रफल करीब 12 हजार वर्ग मीटर है. इस व्यायामशाला की प्रचलन टीम के प्रभारी वु श्याओनान ने परिचय देते हुए कहा कि बर्फ बनाने की टीम का नेतृत्व 6 बार शीतकालीन ओलंपिक में भाग ले चुके अंतर्राष्ट्रीय बर्फ निर्माता माइक करते हैं. साथ ही, विभिन्न व्यायामशालाओं में ब्लैक तकनीक का इस्तेमाल भी किया जाएगा. स्मार्ट थर्मामीटर, लॉजिस्टिक्स रोबोट, क्लाउड ब्रॉडकास्टिंग तकनीक, फ्री व्यू टेक्नोलॉजी और अन्य तकनीकी साधनों का परीक्षण भी किया जाएगा.

फेडरेशन की आंतरिक लड़ाई के चलते जूडो खिलाड़ी ने ओलंपिक क्वालीफाई का मौका गंवाया

परीक्षण के जरिए समस्याओं का पता लगाना और कदम ब कदम सुधार करना शीतकालीन ओलंपिक के तैयारी कार्यो में सबसे अहम भाग है. चीन अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी, अंतर्राष्ट्रीय पैराओलंपिक कमेटी और अंतर्राष्ट्रीय व्यक्तिगत खेल संघ आदि पक्षों के मतों को सुनेगा और अच्छी तरह तैयारी करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.