ETV Bharat / sports

तमिल थलाइवाज के लचर प्रदर्शन के कारण कोच एडाचेरी ने दिया इस्तीफा

author img

By

Published : Sep 6, 2019, 2:05 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 3:37 PM IST

पीकेएल टीम तमिल थलाइवाज के कोच भास्करण एडाचेरी ने जारी सीजन में टीम के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

Coach

चेन्नई: प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में तमिल थलाइवाज के खराब प्रदर्शन के कारण टीम के कोच भास्करण एडाचेरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. भास्करण सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को टीम से अलग होने की जानकारी दी. इस सीजन में अब तक तमिल थलाइवाज ने 13 मैचों में केवल तीन जीत दर्ज की है. वो फिलहाल, अंक तालिका में 11वें स्थान पर है.

एडाचेरी ने इंस्टाग्राम पर लिखा,"तमिल थलाइवाज के साथ पिछले दो सीजन से चला आ रहा सफर आज यहीं खत्म हो गया. मैं तमिल थलाइवाज के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे रहा हूं, कभी चीजें आपके पक्ष में जाती हैं और कभी चीजें आपके खिलाफ होती हैं. मैंने बहुत ही इमानदारी के साथ अपने 28 वर्षो का कोचिंग अनुभव तमिल के साथ लगाया था लेकिन बदकिस्मती से उसका फल हमारे पक्ष में नहीं आ सका."

कोच भास्करण एडाचेरी
कोच भास्करण एडाचेरी

उन्होंने कहा,"यही इस खेल की खासियत भी है, कभी आप जीतते हैं और कभी हारते हैं. मैं तमिल थलाइवाज के निराशाजनक प्रदर्शन की पूरी जिम्मेदारी खुद लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं. ये मेरे लिए बहुत गर्व की बात थी कि मैंने उस टीम को कोच किया जिसमें दो अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित खिलाड़ी हैं और एक पद्मश्री खिलाड़ी भी मौजूद है. मेरी शुभकामनाएं टीम और खिलाडियों के साथ हमेशा रहेगी."

थलाइवाज की टीम में राहुल चौधरी, अजय ठाकुर और मंजीत छिल्लर जैसे दिग्गज भी शामिल हैं, लेकिन उसके बाद भी इस सीजन टीम का खराब ऐसा प्रदर्शन सभी को चौंका रहा था.

अजय ठाकुर के साथ कोच भास्करण एडाचेरी
अजय ठाकुर के साथ कोच भास्करण एडाचेरी

टीम का अगला मुकाबला रविवार को कोलकाता लेग के दौरान दबंग दिल्ली के खिलाफ होगा.

Intro:Body:

तमिल थलाइवाज के लचर प्रदर्शन के कारण कोच एडाचेरी ने दिया इस्तीफा



 



पीकेएल टीम तमिल थलाइवाज के कोच भास्करण एडाचेरी ने जारी सीजन में टीम के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.





चेन्नई: प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में तमिल थलाइवाज के खराब प्रदर्शन के कारण टीम के कोच भास्करण एडाचेरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. भास्करण सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को टीम से अलग होने की जानकारी दी. इस सीजन में अब तक तमिल थलाइवाज ने 13 मैचों में केवल तीन जीत दर्ज की है. वो फिलहाल, अंक तालिका में 11वें स्थान पर है.



एडाचेरी ने इंस्टाग्राम पर लिखा,"तमिल थलाइवाज के साथ पिछले दो सीजन से चला आ रहा सफर आज यहीं खत्म हो गया. मैं तमिल थलाइवाज के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे रहा हूं, कभी चीजें आपके पक्ष में जाती हैं और कभी चीजें आपके खिलाफ होती हैं. मैंने बहुत ही इमानदारी के साथ अपने 28 वर्षो का कोचिंग अनुभव तमिल के साथ लगाया था लेकिन बदकिस्मती से उसका फल हमारे पक्ष में नहीं आ सका."



उन्होंने कहा,"यही इस खेल की खासियत भी है, कभी आप जीतते हैं और कभी हारते हैं. मैं तमिल थलाइवाज के निराशाजनक प्रदर्शन की पूरी जिम्मेदारी खुद लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं. ये मेरे लिए बहुत गर्व की बात थी कि मैंने उस टीम को कोच किया जिसमें दो अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित खिलाड़ी हैं और एक पद्मश्री खिलाड़ी भी मौजूद है. मेरी शुभकामनाएं टीम और खिलाडियों के साथ हमेशा रहेगी."



थलाइवाज की टीम में राहुल चौधरी, अजय ठाकुर और मंजीत छिल्लर जैसे दिग्गज भी शामिल हैं, लेकिन उसके बाद भी इस सीजन टीम का खराब ऐसा प्रदर्शन सभी को चौंका रहा था.



टीम का अगला मुकाबला रविवार को कोलकाता लेग के दौरान दबंग दिल्ली के खिलाफ होगा.


Conclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 3:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.