ETV Bharat / sports

PKL-7: तमिल थलाइवाज ने यूपी योद्धा को बराबरी पर रोका

author img

By

Published : Aug 7, 2019, 9:29 PM IST

Updated : Aug 7, 2019, 10:46 PM IST

पहले हाफ तक आगे चल रही यूपी योद्धा की टीम को तमिल थलाइवाज ने 28-28 की बराबरी पर रोक दिया.

तमिल थलाइवाज

पटना: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में बुधवार को तमिल थलाइवाज ने पाटलीपुत्र इंडोर स्टेडियम में खेले गए मैच में यूपी योद्धा को 28-28 की बराबरी पर रोक दिया. योद्धा की टीम पहले हाफ की समाप्ति तक आगे थी और दूसरे हाफ में भी आगे चल रही थी लेकिन अंतिम-10 मिनट में थलाइवाज ने कहानी बदली और योद्धा को अंक बांटने पर मजबूर कर दिया.

शुरुआत में स्कोर बराबरी का चल रहा था. स्कोर 3-3 से बराबर था. योद्धा ने यहां से बढ़त लेना चालू की और स्कोर 6-3 कर लिया. इस बढ़त को उसने 12-5 तक पहुंचाया और फिर 16-11 के स्कोर के साथ पहले हाफ का अंत किया.

तमिल थलाइवाज vs यूपी योद्धा
तमिल थलाइवाज vs यूपी योद्धा

दूसरे हाफ के शुरुआती मिनटों में भी योद्धा की टीम आगे थी. उसने 16-13 की बढ़त ले ली थी. थलाइवाज ने यहां से मैच में वापसी की राह पकड़ी और स्कोर 15-16 कर लिया. 31वें मिनट में तक स्कोर 23-23 से बराबर हो चुका था.

यहां से स्कोर की बराबरी का खेल चलता रहा और मैच का अंत भी बराबरी पर खत्म हुआ.

तमिल थलाइवाज vs यूपी योद्धा
तमिल थलाइवाज vs यूपी योद्धा

योद्धा के लिए रिषांक देवडिगा ने पांच, सुमित ने चार, मोनू गोयत ने तीन अंक लिए. थलाइवाज के लिए राहुल चौधरी और शब्बीर बापू ने पांच-पांच अंक लिए. मनजीत छिल्लर ने चांर अंक अर्जित किए.

Intro:Body:

PKL-7: तमिल थलाइवाज ने यूपी योद्धा को बराबरी पर रोका



 



पहले हाफ तक आगे चल रही यूपी योद्धा की टीम को तमिल थलाइवाज ने 28-28 की बराबरी पर रोक दिया.



पटना: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में बुधवार को तमिल थलाइवाज ने पाटलीपुत्र इंडोर स्टेडियम में खेले गए मैच में यूपी योद्धा को 28-28 की बराबरी पर रोक दिया. योद्धा की टीम पहले हाफ की समाप्ति तक आगे थी और दूसरे हाफ में भी आगे चल रही थी लेकिन अंतिम-10 मिनट में में थलाइवाज ने कहानी बदली और योद्धा को अंक बांटने पर मजबूर कर दिया.



शुरुआत में स्कोर बराबरी का चल रहा था. स्कोर 3-3 से बराबर था. योद्धा ने यहां से बढ़त लेना चालू की और स्कोर 6-3 कर लिया. इस बढ़त को उसने 12-5 तक पहुंचाया और फिर 16-11 के स्कोर के साथ पहले हाफ का अंत किया.



दूसरे हाफ के शुरुआती मिनटों में भी योद्धा की टीम आगे थी. उसने 16-13 की बढ़त ले ली थी. थलाइवाज ने यहां से मैच में वापसी की राह पकड़ी और स्कोर 15-16 कर लिया. 31वें मिनट में तक स्कोर 23-23 से बराबर हो चुका था.



यहां से स्कोर की बराबरी का खेल चलता रहा और मैच का अंत भी बराबरी पर खत्म हुआ.



योद्धा के लिए रिषांक देवडिगा ने पांच, सुमित ने चार, मोनू गोयत ने तीन अंक लिए. थलाइवाज के लिए राहुल चौधरी और शब्बीर बापू ने पांच-पांच अंक लिए. मनजीत छिल्लर ने चांर अंक अर्जित किए.


Conclusion:
Last Updated : Aug 7, 2019, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.