ETV Bharat / sports

शरत कमल ने खेल रत्न के लिए नामांकित होने के बाद कहा, 'देर आए, दुरुस्त आए'

author img

By

Published : Nov 6, 2022, 4:08 PM IST

Updated : Nov 6, 2022, 4:22 PM IST

Sharath Kamal
शरत कमल

शरत कमल (Sharat Kamal) ने मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए नामांकित होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ' ये मेरे लिए गर्व की बात है. उनके अलावा 25 खिलाड़ियों के नाम अर्जुन पुरस्कारों के लिए भेजे गए हैं.

नई दिल्लीः अर्जुन पुरस्कार और पद्म श्री से सम्मानित टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल (Sharath Kamal) को खेलों का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मिलेगा. मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार (Major Dhyan Chand Khel Ratna Award) के लिए उन्हें नामांकित किया गया है. 40 साल के कमल राष्ट्रमंडल खेलों में सात गोल्ड तीन सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल सहित 13 मेडल जीते हैं. एशियाई खेलों में दो ब्रॉन्ज मेडल भी जीत चुके हैं. उन्होंने ने नौ बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती है.

वहीं, अर्जुन अवॉर्ड के लिए बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन और महिला मुक्केबाज निकहत जरीन सहित 25 खिलाड़ियों के नाम भेजे गए हैं. कमल ने इस साल राष्ट्रमंडल खेलों में तीन गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता था. शरत के अलावा लक्ष्य सेन (Lakshya Sen), निकहत जरीन (Nikhat Zareen), शतरंज खिलाड़ी आर प्रज्ञानानंद, पहलवान अंशु मलिक और सरिता मोर सहित कुल 25 नामों की सिफारिश की गई है. गौरतलब है कि इस साल अर्जुन अवॉर्ड के लिए किसी क्रिकेटर के नाम की सिफारिश नहीं की गई.

लक्ष्य सेन ने पिछले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप में पुरुष एकल का ब्रॉन्ज मेडल जीता था. वह ऑल इंग्लैंड ओपन में उपविजेता भी रहे और थॉमस कप में गोल्ड जीतने वाली वाली पुरुष बैडमिंटन टीम का भी हिस्सा थे. इसके बाद उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुष एकल स्पर्धा में गोल्ड मेडल और मिश्रित टीम स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता. वहीं, मुक्केबाज निकहत जरीन ने राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल जीता है. इससे पहले इस्तांबुल विश्व चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.

इसे भी पढ़ें- IND VS ZIM : को पांचवां झटका, टोनी मुन्योन्गा आउट

अर्जुन अवॉर्ड के लिए नामांकित खिलाड़ी :

सीमा पुनिया (एथलेटिक्स), एल्धोस पॉल (एथलेटिक्स), अविनाश साबले (एथलेटिक्स), लक्ष्य सेन (बैडमिंटन), एचएस प्रणय (बैडमिंटन), अमित पंघाल (मुक्केबाजी), निकहत जरीन (मुक्केबाजी), भक्ति कुलकर्णी (शतरंज), आर प्रज्ञानानंद (शतरंज), दीप ग्रेस एक्का (हॉकी), सुशीला देवी (जूडो), साक्षी कुमारी (कबड्डी), नयन मोनी सैकिया (लॉन बॉल), सागर ओवलकर (मल्लखंब), इलावेनिल वालारिवन (शूटिंग), ओम प्रकाश मिथरवाल (शूटिंग), श्रीजा अकुला (टेबल टेनिस), विकास ठाकुर (वेटलिफ्टिंग), अंशु मलिक (कुश्ती), सरिता मोर (कुश्ती), परवीन (वुशु), मानशी जोशी (पैरा बैडमिंटन), तरुण ढिल्लों (पैरा बैडमिंटन), स्वप्निल पाटिल (पैरा स्विमिंग), जेरलिन अनिका जे (बधिर बैडमिंटन).

(इनपुट एजेंसी)

Last Updated :Nov 6, 2022, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.