ETV Bharat / sports

Bhavani Devi : एशियाई चैंपियनशिप में भवानी देवी ने बढ़ाया भारत का गौरव, Video में देखें उनकी तलवारबाजी

author img

By

Published : Jun 20, 2023, 9:32 AM IST

Updated : Jun 20, 2023, 11:27 AM IST

Bhavani Devi
भवानी देवी

Bhavani Devi Asian Fencing Championship 2023 : एशियन फेंसिंग चैंपियनशिप 2023 में महिला तलवारबाज भवानी देवी ने इतिहास रच दिया है. एशियाई तलवारबाजी में उन्होंने भारत के लिए पहला मेडल जीता है. यह कारनामा करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं हैं. अब वीडियो में भवानी देवी की तलवारबाजी देखिए.

नई दिल्ली : ओलंपियन सीए भवानी देवी ने सोमवार 19 जून को चीन के वुक्सी में एशियाई तलवारबाजी चैंपियनशिप की महिला सेबर स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया. इस प्रतियोगिता में भवानी देवी ने भारत के लिए पहला पदक सुनिश्चित किया है. भवानी ने क्वार्टर फाइनल में गत विश्व चैंपियन जापान की मिसाकी एमुरा को 15-10 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम कर लिया है. भवानी देवी का एक वीडियो सामने आया है. इसमें भवानी शानदार तलवारबाजी करती हुईं नजर आ रही हैं.

भवानी देवी तलवारबाजी करती हुईं.

सेमीफाइनल में भवानी की भिड़ंत उज्बेकिस्तान की जेनाब डेयिबेकोवा से होगी. भवानी को राउंड ऑफ 64 में बाई मिली थी. जिसके बाद अगले दौर में उन्होंने कजाखस्तान की डोस्पे करीना को हराया. भारतीय खिलाड़ी ने प्री क्वार्टर फाइनल में भी उलटफेर करते हुए तीसरी वरीय ओजाकी सेरी को 15-11 से हराया. भारतीय तलवारबाजी संघ के महासचिव राजीव मेहता ने भवानी को उनकी एतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी है. मेहता ने अपने इंटरव्यू में कहा कि 'यह भारतीय तलवारबाजी के लिए बेहद गौरवपूर्ण दिन है. भवानी ने वह किया है जिसे इससे पहले कोई और हासिल नहीं कर पाया. वह प्रतिष्ठित एशियाई चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय तलवारबाज हैं. पूरे तलवारबाजी जगत की ओर से मेहता ने भवानी को बधाई दी. इसके साथ ही मेहता ने भवानी से उम्मीद लगाई है कि वह भारत के लिए अभ स्वर्ण पदक लेकर लौटेंगी. ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज बनीं भवानी तोक्यो खेलों में राउंड ऑफ 32 से बाहर हो गईं थी.

खेल की खबरें पढ़ें :

(आईएएनएस)

Last Updated :Jun 20, 2023, 11:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.