ETV Bharat / sports

मैरी कॉम समेत 6 मुक्केबाज राष्ट्रीय कोचिंग शिविर में हुए शामिल

author img

By

Published : Jan 11, 2022, 8:15 PM IST

national coaching camp  राष्ट्रीय कोचिंग शिविर  अनुभवी मुक्केबाज अमित पंघाल  विकास कृष्ण  एमसी मैरी कॉम  राष्ट्रीय मुक्केबाजी कोचिंग शिविर  खेल समाचार  Veteran Boxer Amit Panghal  Vikas Krishan  MC Mary Kom  National Boxing Coaching Camp  Sports News
National Coaching Camp

मुक्केबाज अमित पंघाल, विकास कृष्ण और एमसी मैरी कॉम समेत छह मुक्केबाजों को राष्ट्रीय मुक्केबाजी कोचिंग शिविर में शामिल किया गया है.

नई दिल्ली: अनुभवी मुक्केबाज अमित पंघाल, विकास कृष्ण और एमसी मैरी कॉम समेत छह मुक्केबाजों को नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान, पटियाला और इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में चल रहे राष्ट्रीय मुक्केबाजी कोचिंग शिविरों में शामिल किया गया है, जो 14 मार्च तक चलेगा.

मुक्केबाज अमित पंघाल, मनीष कौशिक और सतीश कुमार, विकास कृष्ण (अखिल भारतीय पुलिस) और आशीष कुमार (हिमाचल प्रदेश) को अब पटियाला में पुरुष शिविर में शामिल किया गया है, जबकि मणिपुर की छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरी कॉम को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में महिला शिविर में शामिल होंगी. भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) ने मंगलवार को इस बार में जानकारी दी.

यह भी पढ़ें: AFC महिला एशिया कप के लिए भारत की 23 सदस्यीय टीम घोषित

ओलंपियन मुक्केबाज अब तीन जनवरी से शुरू हो रहे शिविरों में शामिल होंगे, जिसमें केवल वे ही शामिल होंगे, जिन्होंने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लिया था. राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों के करीब आने के साथ, भारतीय खेल प्राधिकरण ने भारतीय मुक्केबाजी महासंघ की सिफारिश के अनुसार उन्हें शिविर में शामिल करने की मंजूरी दे दी.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियन ओपन क्वॉलीफायर: युकी भांबरी अगले दौर में पहुंचे, रामकुमार और अंकिता हारे

विभिन्न भार वर्गों में 63 पुरुष मुक्केबाज और 27 कोचिंग और सहायक कर्मचारी एनआईएस, पटियाला में राष्ट्रीय शिविर में हैं. जबकि यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में कैंप में ओलंपिक खेलों की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन और 25 कोचिंग, सहायक स्टाफ समेत 57 महिला मुक्केबाज शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.