ETV Bharat / sports

शिव थापा की निगाहें घरेलू दर्शकों के सामने स्वर्ण पदक जीतने पर

author img

By

Published : May 19, 2019, 9:27 AM IST

एशियाई चैम्पियनशिप के चार बार के पदकधारी शिव थापा 20 मई से गुवाहाटी में शुरू होने वाले इंडिया ओपन मुक्केबाजी टूर्नामेंट के दूसरे चरण में घरेलू दर्शकों के सामने स्वर्ण पदक जीतकर इसे यादगार बनाने की तैयारी में जुटे हैं.

Shiva Thapa

नई दिल्ली : गीबी मुक्केबाजी टूर्नामेंट में रजत पदक और इस साल रिकार्ड चौथा एशियाई चैम्पियनशिप पदक जीतने के बाद वो खुद को साबित करने के लिए बेताब हैं.

शिव थापा
शिव थापा
थापा ने इसके बारे में कहा, 'हां, मुझसे स्वर्ण पदक की काफी उम्मीदें हैं. मुझे हाल में एशियाई चैम्पियनशिप में कांस्य पदक मिला था और इससे मैं कह सकता हूं कि स्वर्ण पदक ज्यादा दूर नहीं है. उन्होंने एशियाई चैम्पियनशिप में 2013 में स्वर्ण, 2015 में कांस्य और 2017 में रजत पदक हासिल किया था.

विश्व चैम्पियनशिप में भी मेरे सामने होंगे

पिछले साल नयी दिल्ली में इंडिया ओपन के पहले चरण में उन्हें सेमीफाइनल में उलटफेर का सामना करना पड़ा था. थापा ने कहा, 'मैं पदक के रंग को बदलने के लिए बेताब हूं और मुझे लगता है कि हर मुक्केबाज यही चाहता है और अगर मैं घरेलू दर्शकों के सामने ऐसा करूंगा तो इसकी खुशी और ज्यादा होगी.

शिव थापा
शिव थापा

इटली ओपन : नडाल ने सेमीफाइनल में सितसिपास को हराया, फाइनल में जोकोविच से होगी भिंड़त

वो विश्व चैम्पियनशिप से टोक्यो ओलम्पिक क्वालीफिकेशन स्थान हासिल करने के लिए 63 किग्रा में भाग लेंगे. उन्होंने कहा, 'विश्व चैम्पियनशिप से पहले यहां अच्छे प्रदर्शन से मेरे मनोबल में बढ़ोतरी होगी. इंडिया ओपन में कुछ ऐसे भी मुक्केबाज होंगे जो विश्व चैम्पियनशिप में भी मेरे सामने होंगे इसलिये मैं उनका खेल देख सकता हूं.

Intro:Body:

एशियाई चैम्पियनशिप के चार बार के पदकधारी शिव थापा 20 मई से गुवाहाटी में शुरू होने वाले इंडिया ओपन मुक्केबाजी टूर्नामेंट के दूसरे चरण में घरेलू दर्शकों के सामने स्वर्ण पदक जीतकर इसे यादगार बनाने की तैयारी में जुटे हैं.

नई दिल्ली : गीबी मुक्केबाजी टूर्नामेंट में रजत पदक और इस साल रिकार्ड चौथा एशियाई चैम्पियनशिप पदक जीतने के बाद वो खुद को साबित करने के लिए बेताब हैं.

थापा ने इसके बारे में कहा, 'हां, मुझसे स्वर्ण पदक की काफी उम्मीदें हैं. मुझे हाल में एशियाई चैम्पियनशिप में कांस्य पदक मिला था और इससे मैं कह सकता हूं कि स्वर्ण पदक ज्यादा दूर नहीं है. उन्होंने एशियाई चैम्पियनशिप में 2013 में स्वर्ण, 2015 में कांस्य और 2017 में रजत पदक हासिल किया था.

पिछले साल नयी दिल्ली में इंडिया ओपन के पहले चरण में उन्हें सेमीफाइनल में उलटफेर का सामना करना पड़ा था. थापा ने कहा, 'मैं पदक के रंग को बदलने के लिए बेताब हूं और मुझे लगता है कि हर मुक्केबाज यही चाहता है और अगर मैं घरेलू दर्शकों के सामने ऐसा करूंगा तो इसकी खुशी और ज्यादा होगी.

वो विश्व चैम्पियनशिप से टोक्यो ओलम्पिक क्वालीफिकेशन स्थान हासिल करने के लिए 63 किग्रा में भाग लेंगे. उन्होंने कहा, 'विश्व चैम्पियनशिप से पहले यहां अच्छे प्रदर्शन से मेरे मनोबल में बढ़ोतरी होगी. इंडिया ओपन में कुछ ऐसे भी मुक्केबाज होंगे जो विश्व चैम्पियनशिप में भी मेरे सामने होंगे इसलिये मैं उनका खेल देख सकता हूं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.