ETV Bharat / sports

शरत कमल के नाम एक और उपलब्धि, आईटीटीएफ एथलीट आयोग में शामिल होने वाले पहले भारतीय

author img

By

Published : Nov 16, 2022, 3:34 PM IST

Updated : Nov 16, 2022, 3:51 PM IST

Sharath Kamal first Indian in ITTF
शरत कमल आईटीटीएफ एथलीट आयोग में पहले भारतीय

देश के सबसे बड़े खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुने गए शरत कमल (Sharath Kamal) के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. वह अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ के खिलाड़ियों के आयोग में चुने जाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. जो देश के लिए गौरव की बात है.

नई दिल्लीः भारत के स्टार टेबल टेनिस (Table Tennis) खिलाड़ी शरत कमल (Sharath Kamal) अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ के खिलाड़ियों के आयोग में चुने जाने वाले पहले भारतीय बन गए. एशिया, अफ्रीका, अमेरिका, यूरोप और ओशनिया से आठ खिलाड़ी (चार पुरूष और चार महिला) 2022 से 2026 के लिये आयोग में चुने गए हैं. भारत के अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल को 187 वोट मिले जबकि उनसे अधिक वोट सिर्फ रोमानिया की एलिजाबेटा समारा (212) को ही मिले.

चीन की लियू शिवेन महिला कोटे से चुनी गई लेकिन उन्हें सिर्फ 153 वोट मिले. शरत कमल ने भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (Table Tennis Federation of India) द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा, 'मैं काफी अभिभूत हूं. मैं समूचे एशिया और हर मतदाता को इस प्यार और विश्वास के लिये धन्यवाद देता हूं. इसके अलावा प्रशासकों की समिति को भी मेरा नाम आईटीटीएफ को भेजने के लिये धन्यवाद देता हूं.'

इसे भी पढ़ें- सूर्यकुमार टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर, ऑलराउंडर रैंकिंग में पंड्या तीसरे स्थान पर

सात से 13 नवंबर तक हुए मतदान में विभिन्न क्षेत्रों के आठ उम्मीदवारों के चयन के लिये 283 खिलाड़ियों ने वोट डाले जो 2018 की तुलना में 18 प्रतिशत अधिक हैं. दो पैरा एथलीटों को भी आयोग में जगह मिली है. शरत कमल को इस साल देश के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार (Major Dhyanchand Khel Ratna Award) के लिये भी चुना गया है. वह भारतीय ओलंपिक संघ के एथलीट आयोग के भी उपाध्यक्ष हैं. वह उन दस प्रमुख खिलाड़ियों में से है जिन्हें अगले महीने होने वाले चुनाव से पहले आईओए में चुना गया.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated :Nov 16, 2022, 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.