ETV Bharat / sports

शीतकालीन ओलंपिक में भी ROC के रूप में भाग लेगा रूस

author img

By

Published : Dec 11, 2021, 12:46 PM IST

Russia to participate as ROC in Winter Olympics
Russia to participate as ROC in Winter Olympics

खेल पंचाट ने मास्को की डोपिंग परीक्षण प्रयोगशाला के सटीक आंकड़े मुहैया नहीं कराने के कारण दिसंबर 2020 में रूस को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपना नाम और प्रतीक चिन्ह का उपयोग करने से रोक दिया था.

मास्को: रूस ने बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक खेलों के लिये अपनी नयी पोशाक जारी की है लेकिन तोक्यो ओलंपिक खेलों की तरह उसमें देश का नाम या ध्वज अंकित नहीं है. कुछ पोशाकों पर हालांकि रूस के राष्ट्रीय रंग होंगे.

खेल पंचाट ने मास्को की डोपिंग परीक्षण प्रयोगशाला के सटीक आंकड़े मुहैया नहीं कराने के कारण दिसंबर 2020 में रूस को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपना नाम और प्रतीक चिन्ह का उपयोग करने से रोक दिया था.

ये भी पढ़ें- शास्त्री ने 2019 विश्व कप में चयन की बात को लेकर सिर पकड़ लिया

इस तरह से टोक्यो ओलंपिक की तरह बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक में भी रूसी टीम को आरओसी यानि रूसी ओलंपिक समिति के नाम से जाना जाएगा.

रूसी खिलाड़ियों को तटस्थ ध्वज के तले ओलंपिक में भाग लेने की अनुमति दी गयी है. खेल पंचाट का यह आदेश 16 दिसंबर 2022 तक लागू रहेगा.

दूसरी ओर अमेरिका ने चीन में मानव अधिकारों के हनन को देखते हुए बीजिंग में होने वाले आगामी शीतकालीन ओलंपिक खेलों का राजनयिक बहिष्कार करने का फैसला किया है.

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी खिलाड़ी प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे और उन्हें "हमारा पूरा समर्थन" मिलेगा, लेकिन उन्होंने कहा, "हम खेलों से जुड़े विभिन्न समारोहों का हिस्सा नहीं बनेंगे."

साकी ने संवाददाताओं से कहा, "चीन के शिनजियांग में मानवाधिकारों के हनन और अत्याचार को देखते हुए अमेरिकी राजनयिक या आधिकारिक प्रतिनिधित्व इन खेलों को आम घटनाक्रम की तरह ही लेगा."

उन्होंने कहा, "मानव अधिकारों को बढ़ावा देने के लिये हमारी मौलिक प्रतिबद्धता है. हम चीन और उसके बाहर मानवाधिकारों को आगे बढ़ाने के लिए कार्रवाई करना जारी रखेंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.