ETV Bharat / sports

Club World Cup : रियल मैड्रिड ने पांचवीं बार क्लब विश्व कप जीता, फाइनल में अल हिलाल को हराया

author img

By

Published : Feb 12, 2023, 10:50 AM IST

Updated : Feb 12, 2023, 11:41 AM IST

क्लब विश्व कप ( Club World Cup ) का फाइनल मुकाबला मोरोक्को में खेला गया. रोमांचक मुकाबले में रियल मैड्रिड ने अल हिलाल को मात दी. अल हिलाल आज तक क्लब विश्व कप नहीं जीत पाया है जिसका उसे मलाल है.

Real Madrid beat Al Hilal to win record fifth
Club World Cup

रबात: रियल मैड्रिड ने शनिवार को मोरक्को में अल हिलाल को 5-3 से हराकर पांचवीं बार क्लब विश्व कप अपने नाम किया. विनीसियस जूनियर और फेडे वाल्वरडे ने दो-दो गोल किए, जबकि करीम बेंजेमा ने भी अपने सऊदी अरब विरोधियों पर मैड्रिड की शानदार जीत में चोट से वापसी पर गोल किया. प्रिंस मौले अब्देलह स्टेडियम में खेले गए मैच में मैड्रिड ने शानदार खेल दिखाया.

मैड्रिड की तरफ से विनीसियस ने और ( 13वें, 69वें मिनट ), उरुग्वे के मिडफील्डर वाल्वरडे ( 18वें, 58वें मिनट ) ने दो दो गोल दागे. के बेंजमा ने एक गोल ( 54वें मिनट ) किया. अल हिलाल की तरफ से एम मरेगा ने एक गोल ( 26वें मिनट ) और एल विटो ने दो गोल ( 63वें, 79वें मिनट ) दागे. विनीसियस ( Vinicius ) क्लब विश्व कप 2023 के गोल्डन बॉल विजेता बने.

रियल मैड्रिड ( Real Madrid ) ने 1960, 1998 और 2002 में तीन इंटरकांटिनेंटल कप भी जीते हैं. क्लब विश्व कप बार्सीलोना ( Barcelona ) तीन बार ( 2009, 2011, 2015 ) जीत चुका है. वो 2006 में उप विजेता भी रहा है. वहीं, बायर्न म्यूनिख ( Bayern Munich ) ने दो बार ( 2013, 2020 ) खिताब जीता है. कुरिन्थियों भी दो बार चैंपियन ( 2000, 2012 ) बन चुका है.

इसे भी पढ़ें- FIFA Best Player 2022 : मेसी सहित ये पुरुष और महिला खिलाड़ी किये गए नामित

क्लब विश्व कप खिताब के साथ, रियल मैड्रिड ने अपना 100वां आधिकारिक खिताब हासिल किया. इस प्रकार वो 5 प्रमुख यूरोपीय लीगों में आधिकारिक ट्राफियों जीतने वाला पहला क्लब बन गया. इस जीत के बाद रियल मैड्रिड काफी उत्साहित है. क्योंकि उसकी टीम ने विश्व कप में शानदार खेल दिखाया है. विश्व कप की शुरूआत 1 फरवरी से हुई थी जिसने 11 दिनों तक खूब मनोरंजन किया.

Last Updated : Feb 12, 2023, 11:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.