ETV Bharat / sports

Covid-19 : PSG अध्यक्ष ने खिलाड़ियों से वेतन कटौती को स्वीकार करने की अपील की

author img

By

Published : Apr 22, 2020, 2:47 PM IST

Updated : Apr 22, 2020, 3:22 PM IST

पेरिस सेंट-जर्मेन के अध्यक्ष नासेर अल-खेलेफी ने अपने खिलाड़ियों से कोरोनोवायरस महामारी के बीच एक वेतन कटौती को स्वीकार करने का आग्रह किया है.

PSG president Nasser Al-Khelaifi
PSG president Nasser Al-Khelaifi

हैदराबाद : कोरोनावायरस महामारी के कारण इस समय पूरा खेल कलैंडर रूका हुआ है. जिसके कारण क्लब खिलाड़ियों और मैनेजर की वेतन में कटौती कर रहे हैं. पीएसजी के अध्यक्ष नासेर अल-खेलेफी ने अपने खिलाड़ियों से कोरोनोवायरस महामारी के बीच एक वेतन कटौती को स्वीकार करने की अपील की है.

देखिए वीडियो

खिलाड़ियों के वेतन में कटौती

नासेर अल-खेलेफी ने एक रेडियो चैनल के साथ एक साक्षात्कार में कहा, वो उनसे क्लब के लिए कुछ करने की उम्मीद कर रहे है. वे अपनी जिम्मेदारियों को जानते हैं.

हमारा वेतन बिल पर्याप्त मात्रा में है

neymar
स्टार फुटबॉलर नेमार

फ्रांसीसी क्लबों के खिलाड़ी अस्थायी छंटनी पर हैं. अन्य देशों के क्लबों के खिलाड़ियों ने अनिश्चितता के बीच बड़े वेतन में कटौती की है. पीएसजी की टीम में विश्वस्तरीय खिलाड़ी नेमार, काइलन एमबीप्पे, आंगेल डि मारिया और एडिनसन कैवानी शामिल हैं.

नासेर अल-खेलेफी का कहना है कि "हमारा वेतन बिल पर्याप्त मात्रा में है" और हमें सीजन के अंत में भारी नुकसान उठाना पड़ता सकता है."

Last Updated : Apr 22, 2020, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.