ETV Bharat / sports

Pro Kabaddi League: यूपी के योद्धाओं को हराकर दिल्ली के दबंग बने टॉपर

author img

By

Published : Jan 8, 2022, 10:11 PM IST

नवीन कुमार के चमकदार प्रदर्शन से दबंग दिल्ली ने शनिवार को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) मैच में यूपी योद्धा को 37-33 से शिकस्त दी. उत्तर प्रदेश की टीम के डिफेंडरों ने अपने आक्रामक टैकल से नवीन कुमार को काफी परेशान किया, लेकिन इस युवा रेडर ने फिर भी सुनिश्चित किया कि दिल्ली की टीम विजेता बने. यूपी योद्धा के लिए प्रदीप नरवाल और सुरेंदर गिल ने नौ-नौ अंक जुटाए.

Dabang Delhi  Pro Kabaddi League  Pro Kabaddi News  Sports news  Telugu titans  U mumba  Up yoddha  प्रो कबड्डी लीग  दबंग दिल्ली  यूपी योद्धा  नवीन कुमार  खेल समाचार  Sports News
Pro Kabaddi League

बेंगुलरू: नवीन कुमार के दमदार प्रदर्शन की बदौलत दबंग दिल्ली ने शनिवार को Pro Kabaddi League के मुकाबले में यूपी योद्धा को चार अंकों के अंतर से हरा दिया. दिल्ली टीम पहले हाफ में पिछड़ रही थी, लेकिन दूसरे हाफ में उसने बेहतरीन अंदाज में वापसी की और मुकाबला 37-33 से जीत लिया. इस जीत से जोगिंदर नरवाल की कप्तानी वाली टीम दिल्ली तालिका में टॉप पर पहुंच गई है.

प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन के 40वें मुकाबले में यूपी योद्धा ने पहले हाफ में अच्छा प्रदर्शन किया. उसने इस दौरान 18 अंक जुटाए, जबकि दिल्ली टीम 13 ही अंक हासिल कर सकी. दूसरे हाफ में हालांकि दबंग दिल्ली ने मैच का पासा ही पलट दिया. उसने दूसरे हाफ में 24 अंक बनाए, जबकि यूपी टीम 15 अंक जुटा सकी. दिल्ली के लिए रेडर नवीन कुमार ने सबसे ज्यादा 18 अंक हासिल किए. वहीं, यूपी के लिए रेडर सुरेंदर गिल और प्रदीप नरवाल ने 9-9 अंक जुटाए.

यह भी पढ़ें: क्या सिराज के विकल्प के रूप में उमेश पर इशांत का पलड़ा है भारी?

बता दें, दिन के दूसरे मुकाबले में यू मुंबा ने तेलुगू टाइटंस को 48-38 से मात दी. मुंबा टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया और पहले हाफ में ही टाइटंस पर 15 अंकों की बढ़त बना ली. दूसरे हाफ में जरूर टाइटंस ने 25 अंक जुटाए, जबकि मुंबा ने 20 अंक हासिल किए. मुंबा के लिए मुकाबले में अभिषेक सिंह ने 13 अंक बनाए. जबकि टाइटंस के लिए रेडर राजू ने 8 अंक जुटाए.

यह भी पढ़ें: 'केएल राहुल को नहीं इस खिलाड़ी को बनाना था कप्तान'

तालिका पर एक नजर डालें तो दिल्ली टीम 31 अंकों के साथ फिर से टॉप पर पहुंच गई. दिल्ली ने सात मैचों में अपनी 5वीं जीत दर्ज की. वहीं, यूपी योद्धा को इतने ही मुकाबलों में चौथी हार झेलनी पड़ी.

यूपी के 15 अंक हैं और वह 9वें स्थान पर है. यू मुंबा ने तीसरी जीत दर्ज की और टीम अब 25 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है. वहीं, टाइटंस को पहली जीत का इंतजार है और वह 12 अंकों की तालिका में सबसे निचले स्थान पर है, उसके 10 अंक हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.