ETV Bharat / sports

Pro Kabaddi League 2022: शुक्रवार को तीन मुकाबले बेंगलुरु में होंगे

author img

By

Published : Oct 20, 2022, 10:37 PM IST

प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 (Pro Kabaddi League 2022) में शुक्रवार को तीन मैच होंगे. चार मैच हार चुकी पटना पाइरेट्स का मुकाबला दबंग दिल्ली से होगा, जो अपने पांचों मैच जीत कर टॉप पर है. पटना पाइरेट्स

प्रो कबड्डी लीग 2022
Pro Kabaddi League 2022

नई दिल्ली: प्रो कबड्डी लीग (PKL 2022) में शुक्रवार को तीन महामुकाबले होंगे, जिसमें 30वां मैच यू मुंबा (U Mumba) और हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) के बीच होगा. 31वें मैच में पुनेरी पलटन (Puneri Paltan), बंगाल वॉरियर (Bengal Warrior) से भिड़ेगी. पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली के बीच 32वां मुकाबला होगा. सभी मैच बेंगलुरु के कांतीरावा इंडोर स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे. चार मैच हार चुकी पटना पाइरेट्स इस मुकाबले में क्या जीत पाएगी ये देखना होगा.

प्रो कबड्डी लीग में टॉप पर है दबंग दिल्ली
दबंग दिल्ली 5 मैच जीत कर प्वाइंट तालिका में टॉप पर है. वहीं, जयपुर पिंक पैंथर ने पांच में से चार मैच जीते हैं और वो 21 प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है. तीसरे स्थान पर बेंगलुरु बुल्स है जिसने तीन मैच जीते हैं और उसे दो मैच में हार मिली है. बेंगलुरु के 16 प्वाइंट हैं. पटना पाइरेट्स पदक तालिक में सबसे नीचे है और अभी तक एक भी मैच नहीं जीत सकी है.

गुजरात जॉयंट्स ने यूपी योद्धा को हराया
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2022) में बुधवार को गुजरात जॉयंट्स ने यूपी योद्धा को हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की थी. मैच में दोनों टीमों से दो-दो खिलाड़ियों ने सुपर 10 लगाए, लेकिन जीत गुजरात की हुई. दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने तमिल थलाइवाज को हरा दिया.

बेंगलुरु बुल्स ने तमिल थलाइवाज को हराया
प्रो कबड्डी लीग (PKL 2022) के 29वें मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने तमिल थलाइवाज के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की. थलाइवाज को 45-28 के अंतर से हरा दिया. बेंगलुरु को लगातार दो हार के बाद पहली जीत नसीब हुई. वहीं, थलाइवाज सीजन के तीसरी मैच में भी हार गई.

इसे भी पढ़ें- Khelo India Youth Games 2023 : मध्य प्रदेश करेगा 5वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी

सीजन की तीसरी जीत हासिल करने के बाद बेंगलुरु की टीम तीसरे स्थान पर आ गई है. गुजरात को भी दूसरी जीत का फायदा हुआ है और वे छठे स्थान पर आ गए हैं. लगातार पांच मैच जीत चुकी दबंग दिल्ली ने पहले स्थान पर कब्जा जमाया हुआ है. यूपी टॉप सिक्स से बाहर हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.