ETV Bharat / sports

PKL 2022 Finals: दिल्ली की दबंगई बरकरार, पटना को हराकर बनी प्रो कबड्डी लीग चैंपियन

author img

By

Published : Feb 25, 2022, 10:01 PM IST

दबंग दिल्ली ने पटना पाइरेट्स को हराकर पहली बार प्रो कबड्डी लीग का खिताब जीत लिया. बेंगलुरु में शुक्रवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में दिल्ली टीम पहले हाफ के बाद तक पिछड़ रही थी, लेकिन अंतिम क्षणों में उसने बाजी पलट दी.

प्रो कबड्डी लीग 2022 फाइनल  Pro Kabaddi League 2022 Final  पटना पायरेट्स और दबंग दिल्ली केसी के बीच मुकाबला  Patna Pirates vs Dabang Delhi KC  पटना लेटेस्ट न्यूज  Patna Latest News  पटना पायरेट्स दबंग दिल्ली फाइनल मैच  Patna Pirates Dabang Delhi Final Match  ईटीवी हिंदी  ईटीवी बिहार  ईटीवी भारत  Etv hindi  Etv Bihar  Etv bharat  Patna Pirates  Dabang Delhi KC  प्रो कबड्डी का फाइनल मुकाबला  Sports news
Pro Kabaddi League 2022

हैदराबाद: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के फाइनल में दबंग दिल्ली ने शानदार जीत दर्ज की. मुकाबले में दो धुरंधर आमने-सामने थे. अब तक की तीन बार की चैंपियन पटना पायरेट्स का सामना पिछले सीजन की उपविजेता दबंग दिल्ली से हुआ. बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में यह मैच खेला गया. मैच के दौरान पटना पायरेट्स तो कभी दबंग दिल्ली आगे हो रही थी. एक पर एक शानदार रेड ने गेम का रुख बदलकर रख दिया.

बता दें, पटना पायरेट्स चौथी बार फाइनल में पहुंची थी. प्रो कबड्डी लीग सीजन 7 के फाइनल मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स से शिकस्त मिलने के बाद दबंग दिल्ली लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची थी. लीग में खेले गए दोनों मुकाबलों में दिल्ली ने पटना को शिकस्त दी थी. लेकिन पटना पायरेट्स ने इस सीजन ऐसा खेल दिखाया था, जिसके बाद ये कहना मुश्किल था कि टीम को किसी सुधार की जरूरत है. टीम के हर एक खिलाड़ी रेड लाने में माहिर थे.

प्रो कबड्डी के इतिहास में पटना पायरेट्स और दबंग दिल्ली केसी के बीच 14 मुकाबले खेले गए थे, जिसमें पटना को सात बार सफलता मिली है. वहीं, दिल्ली ने तीन बार की चैंपियंस को छह बार शिकस्त दी है. इस सीजन खेले गए दोनों मुकाबलों में पटना पायरेट्स को हार का सामना करना पड़ा था. यहीं नहीं सीजन 7 में भी पटना को दिल्ली के खिलाफ एक भी जीत नहीं मिली थी.

यह भी पढ़ें: Strandja Memorial Boxing: निखत जरीन के साथ नीतू भी फाइनल में पहुंचीं

दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ है. पहले हाफ के बाद स्कोर 17-15 से पटना के पक्ष में था. पहले हाफ में दोनों ही टीमों ने रेड से 12-12 अंक हासिल किए जबकि टैकल से भी 2-2 अंक बनाए. ऑलआउट के लिए पटना को 2 अंक मिले.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 के नए फॉर्मेट का एलान, जानें किस ग्रुप में है कौन-सी टीम

दबंग दिल्ली की टीम में जीवा कुमार, संदीप नरवाल, नवीन कुमार, मोहम्मद मलकी, कृष्ण, मनजीत, बलराम, विजय मलिक, नीरज नरवाल, मंजीत छिल्लर, विकाश कुमार डी और आशु मलिक रहे. वहीं, पटना पायरेट्स की टीम में बालाजी डी, मोहित, रोहित, डेनियल ओधियांबो, सुंदर, मोनु, शादलोई चिआनेहो, सौरव गुलिया, मनीष, शुभम शिंदे, मनुज और संदीप शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.