ETV Bharat / sports

पेरिस में लियोनेल मेसी का मैच देखने पहुंचे प्रमोद भगत और सुकांत कदम

author img

By

Published : Feb 2, 2022, 10:18 AM IST

Pramod Bhagat, Sukant Kadam watch Lionel Messi-starrer PSG game in Paris
Pramod Bhagat, Sukant Kadam watch Lionel Messi-starrer PSG game in Paris

यह पहली बार था, जब प्रमोद और सुकांत दोनों भारत के बाहर किसी स्टेडियम में फुटबॉल का खेल देखने गए थे. दुर्भाग्य से, जिस टीम का वो समर्थन कर रहे थे, वो पेनल्टी शूटआउट में हार गई और सोमवार को नीस के खिलाफ फ्रांस की टीम से बाहर हो गई.

नई दिल्ली: पद्म श्री पुरस्कार विजेता प्रमोद भगत और दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी सुकांत कदम पेरिस में लियोनेल मेसी मैच देखने के लिए यहां पहुंचे थे.

यह पहली बार था, जब प्रमोद और सुकांत दोनों भारत के बाहर किसी स्टेडियम में फुटबॉल का खेल देखने गए थे. दुर्भाग्य से, जिस टीम का वो समर्थन कर रहे थे, वो पेनल्टी शूटआउट में हार गई और सोमवार को नीस के खिलाफ फ्रांस की टीम से बाहर हो गई.

उन्होंने कहा, "मैं पहली बार भारत के बाहर एक स्टेडियम में फुटबॉल मैच देखने पहुंचा था. मैंने टीवी पर फुटबॉल देखा है लेकिन इसे स्टेडियम में लाइव देखना अच्छा अनुभव रहा है."

ये भी पढ़ें- फैंस ने मेसी की तस्वीर को दीवार पर उकेरा, देखें मनमोहक दृश्य

उत्साहित प्रमोद भगत ने आईएएनएस को फोन पर बताया, "मेसी मेरे पसंदीदा फुटबॉलर है, मुझे उन्हें लाइव खेलते हुए देखने का मौका मिला. भले ही वो हार गए, लेकिन मुझे यकीन है कि वो और टीम वापसी करेंगे."

सुकांत कदम ने कहा, "लियोनेल मेसी को खेलते हुए देखने का ये जीवन में एक बार का मौका है. माहौल अविश्वसनीय था. मैंने कभी ऐसा अनुभव नहीं किया था. अच्छे गोलकीपर मार्सिन बुल्का ने कुछ अविश्वसनीय बचाव किया, जिससे उन्हें मैच जीतने में मदद मिली."

प्रमोद और सुकांत दोनों वर्तमान में स्पेनिश पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल के लिए प्रशिक्षण ले रहे हैं, जो मार्च 2022 के दूसरे सप्ताह में शुरू होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.