ETV Bharat / sports

पीकेएल 7: सुरजीत होंगे पुणेरी पलटन के नए कप्तान

author img

By

Published : Jul 17, 2019, 4:19 PM IST

पुणेरी पलटन की फ्रेंचाइजी ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी कि टीम पुणेरी पलटन ने लीग के आगामी सातवें सीजन के लिए सुरजीत सिंह को अपना कप्तान नियुक्त किया है

Surjeet Singh

पुणे: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) की टीम पुणेरी पलटन ने लीग के आगामी सातवें सीजन के लिए सुरजीत सिंह को अपना कप्तान नियुक्त किया है. फ्रेंचाइजी ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. ये स्टार डिफेंडर सीजन-3 में पलटन का हिस्सा था और अबकी बार टीम की कप्तानी करेगा.

टीम ने इस सीजन भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके अनूप कुमार को अपना नया कोच नियुक्त किया है.

कोच अनूप ने जताया सुरजीत पर भरोसा

कोच अनूप कुमार
कोच अनूप कुमार
सुरजीत के कप्तान बनाए जाने पर अनूप ने कहा, 'सुरजीत टीम के लिए महत्वपूर्ण हैं और वे निश्चित रूप से टीम को जीत दिलाएंगे. उन्हें टीम के नेतृत्व का अनुभव है और मुझे विश्वास है कि उनकी क्षमता हमें इस सीजन में लंबी दूरी तक ले जाएगी. सुरजीत जैसे कप्तान और शेष खिलाड़ियों को देखते हुए मुझे यकीन है कि इस बार हम शानदार प्रदर्शन दिखाएंगे.'पलटन में वापस लौट खुश हैं सुरजीतपुणेरी पलटन का कप्तान बनने से खुश सुरजीत ने कहा, 'मैं मैनेजमेन्ट के इस निर्णय के लिए आभारी हूं. मुझ पर विश्वास जताने और मुझे ये जिम्मेदारी देने के लिए मैं अनूप सर को धन्यवाद देना चाहता हूं. तीसरे सीजन के बाद मैं दूसरी बार पुणेरी पलटन में लौटा हूं और इस वापसी के साथ ही टीम का नेतृत्व करने का मौका सुखद है. अनूप सर के मार्गदर्शन में हम लीग में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए गहन प्रशिक्षण से गुजर रहे हैं और हम सब मैट पर आग लगाने के लिए तैयार हैं.'पीकेएल 7 की शुरूआत 20 जुलाई सेआपको बता दें कि प्रो कबड्डी लीग का सांतवा सीजन 20 जुलाई से हैदराबाद में शुरू होने वाला है. पुणेरी पलटन का पहला मैच हरियाणा स्टीलर्स के साथ 22 जुलाई 2019 को हैदराबाद में होगा. उनके घरेलू चरण की शुरुआत पुणे में 14 सितंबर 2019 से होगी जो 20 सितंबर 2019 तक चलेगी.
Intro:Body:



पुणे:  प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) की टीम पुणेरी पलटन ने लीग के आगामी सातवें सीजन के लिए सुरजीत सिंह को अपना कप्तान नियुक्त किया है. फ्रेंचाइजी ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. ये स्टार डिफेंडर सीजन-3 में पलटन का हिस्सा था और अबकी बार टीम की कप्तानी करेगा.



टीम ने इस सीजन भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके अनूप कुमार को अपना नया कोच नियुक्त किया है.



कोच अनूप ने जताया सुरजीत पर भरोसा

सुरजीत के कप्तान बनाए जाने पर अनूप ने कहा, 'सुरजीत टीम के लिए महत्वपूर्ण हैं और वे निश्चित रूप से टीम को जीत दिलाएंगे. उन्हें टीम के नेतृत्व का अनुभव है और मुझे विश्वास है कि उनकी क्षमता हमें इस सीजन में लंबी दूरी तक ले जाएगी. सुरजीत जैसे कप्तान और शेष खिलाड़ियों को देखते हुए मुझे यकीन है कि इस बार हम शानदार प्रदर्शन दिखाएंगे.'

पलटन में वापस लौट खुश हैं सुरजीत

पुणेरी पलटन का कप्तान बनने से खुश सुरजीत ने कहा, 'मैं मैनेजमेन्ट के इस निर्णय के लिए आभारी हूं. मुझ पर विश्वास जताने और मुझे ये जिम्मेदारी देने के लिए मैं अनूप सर को धन्यवाद देना चाहता हूं. तीसरे सीजन के बाद मैं दूसरी बार पुणेरी पलटन में लौटा हूं और इस वापसी के साथ ही टीम का नेतृत्व करने का मौका सुखद है. अनूप सर के मार्गदर्शन में हम लीग में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए गहन प्रशिक्षण से गुजर रहे हैं और हम सब मैट पर आग लगाने के लिए तैयार हैं.'

पीकेएल 7 की शुरूआत 20 जुलाई से

आपको बता दें कि प्रो कबड्डी लीग का सांतवा सीजन 20 जुलाई से हैदराबाद में  शुरू होने वाला है. पुणेरी पलटन का पहला मैच हरियाणा स्टीलर्स के साथ 22 जुलाई 2019 को हैदराबाद में होगा. उनके घरेलू चरण की शुरुआत पुणे में 14 सितंबर 2019 से होगी जो 20 सितंबर 2019 तक चलेगी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.