ETV Bharat / sports

Para Badminton International: भारत ने 6 गोल्ड सहित 14 मेडल जीते

author img

By

Published : Dec 7, 2022, 7:08 AM IST

Updated : Dec 7, 2022, 7:39 AM IST

भारत ने 6 गोल्ड सहित जीते 14 मेडल
पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल

पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल में भारत ने 14 मेडल जीते हैं, जिसमें 6 गोल्ड मेडल हैं.

नई दिल्लीः पेरु में आयोजित पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2022 (Para Badminton International) में भारत के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. पैरा शटलर मंदीप कौर (Mandeep Kaur) ने विश्व चैंपियन ओक्साना कोजिना को हराया. मंदीप ने चैंपियनशिप में तीन मेडल जीते हैं, जिसमें सिंगल में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता है. इसके अलावा डब्ल्स में सिल्वर और मिक्स्ड में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. वहीं नेहल गुप्ता (Nehal Gupta) ने में दो गोल्ड मेडल जीते हैं.

कुल मिलाकर भारत ने प्रतियोगिता में 14 पदक जीते जिसमें छह गोल्ड, एक सिल्वर और सात ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. नित्या श्री (WS SH6), नेहल गुप्ता (MSSL3), मंदीप कौर (WS SL3), सुकांत कदम (MS SL4), नेहल गुप्ता और ब्राजील के ब्रेनो (MD SL3-SL4) और पारुल परमार (Parul Parmar) और वैशाली पटेल (Vaishali Patel) ने (WD SL3-SU5) में गोल्ड मेडल झटके हैं.


मंदीप ने विश्व चैंपियन ओक्साना कोजिना को बड़े अंतर से हराया. उसने यूक्रेन की खिलाड़ी के खिलाफ 30 मिनट में 21-11, 21-11 से जीत हासिल की और पिछले महीने टोक्यो में विश्व चैंपियनशिप से सेमीफाइनल में मिली हार का बदला चुकाया. जीत के बाद मंदीप ने कहा, 'पेरू पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट 2022 में अपने प्रदर्शन से बेहद खुश हूं. में विश्व कप में ओक्साना से क्वार्टर फाइनल में हार गई थी जिसके बाद से मुझे जीत की तलाश थी.

इसे भी पढ़ें- MOROCCO VS SPAIN : मोरक्को पहली बार विश्व कप क्वार्टर फाइनल में पहुंचा, पेनल्टी शूट में स्पेन को 3-0 से हराया

उन्होंने कहा, 'मैं और मेरे कोच गौरव उस हार के बाद सो नहीं पाए थे. हम मुख्य रूप से ओक्साना से खेलने के लिए पेरू इंटरनेशनल में भाग लेने आए थे और मुझे खुशी है कि हमने जो भी योजना बनाई थी, हम उस में सफल रहे. मंदीप और केली एडिथ एरी एस्क्लांते फाइनल में सीनियर हमवतन पारुल दलसुखभाई परमार और वैशाली नीलेश पटेल से 21-17, 21-19 से हार गए.

(आईएएनएस)

Last Updated :Dec 7, 2022, 7:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.