ETV Bharat / sports

दीपा मलिक बनीं भारतीय पैरालंपिक समिति की नई अध्यक्ष, ओलंपिक में जीता था रजत पदक

author img

By

Published : Feb 1, 2020, 10:55 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 8:20 PM IST

para-athlete Deepa Malik, Paralympic Committee of India
para-athlete Deepa Malik

पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी दीपा मलिक भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) की नई अध्यक्ष चुनी गयी है लेकिन इसके लिए हुए चुनाव के नतीजे दिल्ली उच्च न्यायालय में एक लंबित मामले की सुनवाई के बाद मान्य होंगे.

नई दिल्ली : रियो ओलंपिक में गोला फेंक (एफ-53 स्पर्धा) में रजत पदक जीतने वाली 49 साल की दीपा को शुक्रवार को बेंगलुरु में हुए चुनाव में निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया.

para-athlete Deepa Malik, Paralympic Committee of India
दीपा मलिक को मिले नेशनल अवॉर्ड

दीपा ने कहा ट्वीट करके लिखा

दीपा ने पीसीआई को टैग करते हुए ट्वीट किया, ''भारतीय पैरालंपिक में नए कार्यकाल की शुरुआत के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौपने और भारत में पैरा खेलों में एथलीट केंद्रित दृष्टिकोण का स्वागत करने पर मैं आभार व्यक्त करना चाहती हूं.''

para-athlete Deepa Malik
para-athlete Deepa Malik

उन्होंने कहा, ''मेरे लिए ये बड़ा बदलाव का मौका होगा. व्यक्तिगत तौर पर मुझे उम्मीद है कि आपका समर्थन मिलना जारी रहेगा. मैं पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का निर्वाहन करने के लिए तत्पर हूं.''


गुरशरण सिंह निर्विरोध महासचिव चुने गए

पूर्व अध्यक्ष राव इंद्रजीत सिंह को हटाए जाने के बाद कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त हुए गुरशरण सिंह भी निर्विरोध महासचिव चुने गए. कविंदर चौधरी और शशि रंजन को उपाध्यक्ष जबकि एम महादेवा को कोषाध्यक्ष चुना गया है. नाले नंदकिशोर बाबूराव और कांतिलाल परमार सह सचिव चुने गए है.

para-athlete Deepa Malik
दीपा मलिक का ट्वीट

खेलो इंडिया के बजट में हुई वृद्धि, खिलाड़ियों और NSF के खाते में की गई कटौती

निर्वाचन अधिकारी आर राधा (सेवानिवृत्त जिला और अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश) ने नतीजों की घोषणा करते हुए कहा कि इस चुनाव के परिणाम दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष लंबित एक मामले के पारित होने के बाद मान्य होंगे.

Intro:Body:

पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी दीपा मलिक भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) की नई अध्यक्ष चुनी गयी है लेकिन इसके लिए हुए चुनाव के नतीजे दिल्ली उच्च न्यायालय में एक लंबित मामले की सुनवाई के बाद मान्य होंगे.




Conclusion:
Last Updated :Feb 28, 2020, 8:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.