ETV Bharat / sports

Para Asian Games : सुमित अंतिल ने जेवलिन थ्रो में विश्व रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड, पुष्पेंद्र सिंह ने जीता कांस्य

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 25, 2023, 10:42 AM IST

para asian games
सुमित अंतिल और पुष्पेंद्र सिंह

para asian games 2023 में भारत ने तीसरे दिन का पहला गोल्ड मेडल जीता है. यह गोल्ड सुमित अंतिल ने दिलाया है. साथ ही जेवलिन थ्रो में एक कांस्य पदक भी हासिल हुआ है.

हांगझोऊ : चीन के हांगझोऊ में चल रहे पैरा एशियाई खेल 2023 में भारत ने तीसरे दिन का पहला स्वर्ण पदक जीता है. यह स्वर्ण पदक सुमित अंतिल ने जेवलिन थ्रो में दिलाया है. इसके साथ ही एशियाई पैरा खेलों में पुष्पेंद्र सिंह ने तीसरे दिन पुरुषों के जेवलिन थ्रो-एफ64 फाइनल में कांस्य पदक जीतकर पोडियम स्टैंडिंग पर अपना दबदबा बनाया.

सुमित अंतिल ने इस स्पर्धा में 73.29 मीटर के थ्रो के साथ एशियाई पैरा खेल का रिकॉर्ड, विश्व रिकॉर्ड और एशियाई रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने मंगलवार को दिन के अपने तीसरे प्रयास में इस मुकाम पर पहुंचकर स्वर्ण पदक जीता. श्रीलंका के अराचिगे समिथा ने 62.42 मीटर के प्रयास के साथ रजत पदक जीता, जबकि पुष्पेंद्र सिंह ने 62.06 मीटर के साथ कांस्य पदक जीता.

इस जीत के साथ ने एशियाई पैरा खेलों में भारत 10 स्वर्ण, 12 रजत और 14 कांस्य पदक के साथ कुल 36 पदक जीतकर तालिका में 5वें स्थान पर है. भारतीय एथलीट दल तीसरे दिन भी पहले दिन की सफलता को दोहराने के लिए उत्सुक होगा क्योंकि उन्होंने पहले दिन 17 पदक - 6 स्वर्ण, 6 रजत और 5 कांस्य के साथ समाप्त किया था.

इस बार भारत ने एशियाई पैरा खेलों के 2023 के संस्करण में 303 एथलीट में से 191 पुरुषों और 112 महिलाओं को भेजा है. जो सबसे बडा एथलीट का दल है. 2018 के एशियाई पैरा खेलों में, भारत ने कुल 190 खिलाड़ी भेजे थे. और उस चतुष्कोणीय आयोजन में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए 15 स्वर्ण सहित 72 पदक लेकर लौटे.

यह भी पढ़ें : Para Asian Games 2023 : दीप्ती जीवनजी ने महिलाओं की 400 मीटर-टी20 में जीता स्वर्ण पदक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.