ETV Bharat / sports

Asian Champions Trophy के लिए पाकिस्तान हॉकी टीम को मिली एनओसी, मंगलवार को पहुंचेगी भारत

author img

By

Published : Jul 28, 2023, 10:58 PM IST

पाकिस्तान हॉकी टीम को भारत में आयोजित होनी वाली एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने के लिए सरकार द्वारा एनओसी मिल गई है. पाकिस्तानी टीम मंगलवार को वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत पहुंचेगी.

pakistan hockey team
पाकिस्तान हॉकी टीम

कराची : पाकिस्तान हॉकी टीम को 3 अगस्त से चेन्नई में होने वाली एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की यात्रा करने की अनुमति मिल गई है. पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) सचिव हैदर हुसैन ने शुक्रवार को पुष्टि की है कि उन्हें गृह मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिल गया है.

हैदर ने कहा, 'पाकिस्तानी टीम मंगलवार को वाघा बॉर्डर से अमृतसर की यात्रा करेगी और वहां से घरेलू उड़ान पकड़कर चेन्नई पहुंचेगी'. हैदर ने कहा कि वह अब भी तीन अधिकारियों के लिए वीजा का इंतजार कर रहे हैं. इनमें राष्ट्रीय टीम के नवनियुक्त सलाहकार शहनाज शेख भी शामिल हैं.

उन्होंने आगे कहा कि, 'उन्हें सोमवार तक वीजा मिलने का विश्वास है. भारतीय उच्चायोग ने बाकी खिलाड़ियों और अधिकारियों का वीजा पहले ही जारी कर दिया था'. पाकिस्तान अपना पहला मैच तीन अगस्त को मलेशिया के खिलाफ खेलेगा.

पाकिस्तान हॉकी टीम को भारत यात्रा के लिए एनओसी मिलने के बाद यह साफ हो गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भी भारत में आयोजित होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में खेलने आने के लिए सरकार से एनओसी मिल जाएगी. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम का भारत आना अभी साफ नहीं हुआ है और पीसीबी की ओर से कहा गया है कि हमारी टीम एनओसी मिलने के बाद ही भारत की यात्रा करेगी.

पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है : मुहम्मद उमर भट्टा (कप्तान), अकमल हुसैन, अब्दुल्ला इश्तियाक खान, मुहम्मद अब्दुल्ला, मुहम्मद सुफियान खान, एहतशाम असलम, ओसामा बशीर, अकील अहमद, अरशद लियाकत, मुहम्मद इमाद, अब्दुल हनान शाहिद, जकारिया हयात, राणा अब्दुल वहीद अशरफ (उप कप्तान) , रोमन, मुहम्मद मुर्तज़ा याकूब, मुहम्मद शाहज़ेब खान, अफ़राज़, अब्दुल रहमान

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.