ETV Bharat / sports

उसैन बोल्ट ने 7 सेकंड में जीती रेस

author img

By

Published : Apr 5, 2019, 5:05 AM IST

usain bolt

आमतौर पर रेस खिलाड़ियों के बीच होती है, लेकिन पेरू में मंगलवार को एक अनोखी रेस हुई.

हैदराबाद. यह रेस दुनिया के सबसे तेज एथलीट उसैन बोल्ट और टुकटुक (ऑटो) के बीच हुई, जिसे आठ बार के ओलिंपिक चैंपियन बोल्ट ने आसानी से महज 7 सेकंड में जीत लिया.50 मीटर की यह रेस पेरू की राजधानी लीमा में आयोजित की गई थी.

रेस के दौरान ऐसा लग रहा था जैसे बोल्ट जॉगिंग कर रहे हों.इस अनोखी रेस को देखने के लिए फर्राटा किंग के हजारों प्रशंसक पहुंचे थे.रेस जीतने के बाद बोल्ट ने अपना सिग्नेचर पोज 'लाइटनिंग बोल्ट' भी दिया.साथ ही प्रशंसकों के साथ फोटो भी खिंचवाई.

उसैन बोल्ट रेस जीतने के बाद
उसैन बोल्ट रेस जीतने के बाद

बोल्ट के नाम रिकॉर्ड

जमैका के बोल्ट के नाम 100 मीटर और 200 मीटर के वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं.उन्होंने 100 मीटर रेस 9.58 सेकंड और 200 मीटर रेस 19.19 सेकंड में पूरी की थी.उन्होंने तीन ओलिंपिक में 8 गोल्ड जीते थे.उन्होंने बीजिंग ओलिंपिक2008, लंदन ओलिंपिक2012 और रियो ओलिंपिक2016 में ये गोल्ड जीते थे.वे 11 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं.उन्होंने 2017 में लंदन में वर्ल्ड चैंपियनशिप के बाद संन्यास ले लिया था.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.