ETV Bharat / sports

साइकिलिंग में ओलंपिक रजत पदक विजेता रेजार्ड सुरकोवस्की का निधन

author img

By

Published : Feb 1, 2021, 10:42 PM IST

सुरकोवस्की ने पोलैंड की रोड रेस टीम के साथ 1972 और 1976 में पदक जीते थे.

Szurkowski
Szurkowski

वारसॉ : साइकिलिंग में दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पोलैंड के रेजार्ड सुरकोवस्की का सोमवार को निधन हो गया. वह 75 बरस के थे.

इवोना आरकुसेवस्का सुरकोवस्की ने कहा कि उनके पति का मध्य पोलैंड के रेंडम में एक अस्पताल में निधन हुआ. वह कैंसर से जूझ रहे थे.

सुरकोवस्की ने पोलैंड की रोड रेस टीम के साथ 1972 और 1976 में पदक जीते. उन्होंने विश्व चैंपियनशिप में भी तीन खिताब जीते जिसमें 1973 में गैर पेशेवरों की रोड रेस का व्यक्तिगत खिताब भी शामिल है.

पोलैंड के साइकिलिस्ट माइकल क्वियातकोवस्की ने ट्विटर पर लिखा, "लीजेंड. पोलैंड के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ राइडर. रेजार्ड सुरकोवस्की 1946-2021. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.