ETV Bharat / sports

निकहत और लवलीना ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए किया क्वॉलीफाई

author img

By

Published : Jun 11, 2022, 3:06 PM IST

मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन निकहत जरीन और ओलंपिक पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन ने चयन ट्रायल में एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज कर बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए क्वॉलीफाई कर लिया है. अनुभवी एमसी मैरीकॉम को चोट की वजह से मुकाबले को बीच में ही छोड़ना पड़ा.

Commonwealth Games 2022  Cwg  Lovlina Borgohain  Mc mary kom  Nikhat zareen  Boxing  Sports news  निकहत जरीन  लवलीना बोरगोहेन  राष्ट्रमंडल खेल 2022  मुक्केबाजी  खेल समाचार
Commonwealth Games 2022

नई दिल्ली: मौजूदा विश्व चैंपियन निकहत जरीन (50 किग्रा) और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (70 किग्रा) ने शनिवार को चयन ट्रायल्स में दबदबे भरी जीत से राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय टीम में अपने स्थान पक्के किए.

बता दें, दो बार की स्ट्रेंड्जा मेमोरियल स्वर्ण पदक विजेता निकहत ने हरियाणा की मीनाक्षी को सर्वसम्मत फैसले में 7-0 से हराया. जबकि लवलीना ने इसी अंतर से रेलवे की पूजा को पराजित किया. नीतू (48 किग्रा) और जैसमीन (60 किग्रा) ने भी राष्ट्रमंडल खेलों के लिए टीम में अपने स्थान पक्के किए. निकहत अपने मुकाबले के दौरान पूरी तरह नियंत्रण में दिखीं और उन्होंने रिंग का पूरा इस्तेमाल करते हुए दमदार मुक्के जड़े.

दो बार की पूर्व युवा विश्व चैम्पियन नीतू ने खंडित फैसले में 2019 रजत पदक विजेता मंजू रानी पर 5-2 से जीत दर्ज की. हरियाणा की मुक्केबाज का यह साल शानदार रहा है, जिसमें उन्होंने इस साल स्ट्रेंड्जा मेमोरियल में स्वर्ण पदक भी जीता. साल 2021 एशियाई युवा मुक्केबाजी चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता जैसमीन ने लाइट मिडिलवेट फाइनल में 2022 विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता परवीन हुड्डा को पराजित किया.

यह भी पढ़ें: पैर में चोट के कारण मैरीकॉम राष्ट्रमंडल खेलों के चयन ट्रायल से हटीं

राष्ट्रमंडल खेल 28 जुलाई से आठ अगस्त तक बर्मिंघम में आयोजित किए जाएंगे. टीम इस प्रकार है, नीतू (48 किग्रा), निकहत जरीन (50 किग्रा), जैसमीन (60 किग्रा) और लवलीना बोरगोहेन (70 किग्रा). इससे एक दिन पहले यानी 10 जून को अनुभवी भारतीय मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम को पैर में चोट लगने के बाद कॉमनवेल्थ गेम्स के 48 किग्रा के ट्रायल के बीच में ही हटने के लिए मजबूर होना पड़ा. छह बार की वर्ल्ड चैंपियन 48 किग्रा सेमीफाइनल के पहले दौर में चोटिल हो गई थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.