ETV Bharat / sports

Neeraj Chopra Rankings : नीरज चोपड़ा ने एंडरसन को छोड़ा पीछे, भालाफेंक में दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी बने

author img

By

Published : May 23, 2023, 1:08 PM IST

Updated : May 23, 2023, 1:41 PM IST

Neeraj Chopra
ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा

Neeraj Chopra : ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स से आगे निकल गए हैं. नीरज ने पहली बार भालाफेंक रैंकिंग में वर्ल्ड के नंबर वन खिलाड़ी का खिताब अपने नाम किया है. उन्होंने जैवलिन थ्रो रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त किया है.

नई दिल्ली : भारत के टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर अपना परचम फैरा दिया है. सोमवार 22 मई को वर्ल्ड एथलेटिक्स ने जैवलिन थ्रो रैंकिंग जारी की थी. इसमें नीरज चोपड़ा ने पहला स्थान हासिल किया है. नीरज अपने करियर में पहली बार भालाफेंक रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी बने हैं. चोपड़ा 1455 अंकों के साथ ग्रेना के एंडरसन पीटर्स से 22 अंक आगे चल रहे थे. इससे पहले नीरज 30 अगस्त 2022 से नंबर 2 की पोजीशन पर थे. लेकिन इस हफ्ते मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन पीटर्स को उन्होंने पीछे छोड़ दिया है.

टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर पदक जीतने वाले चेक गणराज्य के जैकब वडलेज्च 1416 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. नीरज चोपड़ा (25) पिछले साल 30 अगस्त को वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए थे, लेकिन उसके बाद से पीटर्स को पछाड़ नहीं पाए थे. वहीं, जर्मनी के जूलियन वेबर 1385 अंकों के साथ चौथे और पाकिस्तान के अरशद नदीम 1306 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं. नंबर 1 रैंकिंग चोपड़ा के लिए एक बढ़ावा के रूप में सामने आएगी. इससे नीरज का हौसला और बढ़ेगा.

  • 🇮🇳's Golden Boy is now the World's No. 1⃣ 🥳

    Olympian @Neeraj_chopra1 attains the career-high rank to become World's No. 1⃣ in Men's Javelin Throw event 🥳

    Many congratulations Neeraj! Keep making 🇮🇳 proud 🥳 pic.twitter.com/oSW9Sxz5oP

    — SAI Media (@Media_SAI) May 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नीरज चोपड़ा अब इस टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा
अब नीरज चोपड़ा 4 जून को नीदरलैंड में होने वाले एफबीके गेम्स 2023 में प्रतिस्पर्धा करेंगे. उन्होंने 13 जून को फिनलैंड के तुर्कू में पावो नूरमी गेम्स 2023 में भाग लेने की भी पुष्टि की है. हरियाणा के 25 साल के खिलाड़ी सितंबर 2022 से शानदार प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं. उस दौरान चोपड़ा ने ज्यूरिख में डायमंड लीग 2022 फाइनल जीता था. प्रतिष्ठित डायमंड लीग ट्रॉफी जीतने वाले नीरज पहले भारतीय एथलीट बन गए थे. हालांकि, वह ज्यूरिख में जीत के बाद चोट के कारण बाहर हो गए थे.

  • Many congratulations to @Neeraj_chopra1 on attaining the World Number 1 Rank in Men’s Javelin throw category.

    Every Indian is proud of your extraordinary achievement !

    Your hard work and never give up attitude has earned this feat.

    Best wishes for future endeavours. pic.twitter.com/eBfgmqLYIH

    — Mallikarjun Kharge (@kharge) May 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुरुषों के भालाफेंक में भारतीय राष्ट्रीय रिकॉर्ड रखने वाले चोपड़ा ने इस साल 5 मई को सीजन ओपनिंग दोहा डायमंड लीग में वापसी की और 88.67 मीटर की थ्रो के साथ पहले स्थान पर रहे. दोहा बैठक में एंडरसन पीटर्स 85.88 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे. चोपड़ा का शीर्ष पर पहुंचना अगले साल होने वाले पेरिस ओलंपिक से पहले उनकी शानदार फॉर्म का संकेत है. दुनिया के 15वें नंबर के रोहित यादव और दुनिया के 17वें नंबर के डीपी मनु शीर्ष 20 में शामिल अन्य भारतीय भालाफेंक खिलाड़ी हैं. पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज में भारत के अविनाश साबले शीर्ष 20 में हैं. मोरक्को के सौफियान ईएल बक्कली के नेतृत्व वाली रैंकिंग में 1286 अंकों के साथ 14वें स्थान पर हैं.

ताजा रैंकिंग- वर्ल्ड एथलेटिक्स जैवलिन थ्रो

नीरज चोपड़ाभारत1455 पाइंट्स
एंडरसन पीटर्स ग्रेनाडा 1433 पॉइंट्स
जैकब वडलेज्चचेक रिपब्लिक1416 पॉइंट्स
जूलियन वेबर जर्मनी1385 पॉइंट्स
अरशद नदीमपाकिस्तान 1306 पॉइंट्स

पढ़ें- CSK vs GT Qualifier 1 : मैच से पहले दोनों टीम के खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना, जीतने पर मिलेगा सीधे फाइनल का टिकट

(आईएएनएस)

Last Updated :May 23, 2023, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.