ETV Bharat / sports

इंदौर की सुरभि बनी देश की पहली मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियन, पहली बार पाकिस्तान को हराकर जीता रजत पदक

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 19, 2023, 9:23 AM IST

Updated : Dec 19, 2023, 10:29 AM IST

Martial Art Champion Surabhi Sankhla: मध्यप्रदेश के इंदौर की बेटी सुरभि सांखला देश की पहली मिक्स्ड मार्शल आर्ट चैंपियन बन गई हैं. दरअसल सुरभि ने पाकिस्तान को हराकर सिल्वर मेडल जीता है. आइए सुरभि इस जीत का श्रेय किसको देती हैं, ये भी जान लेते हैं-

martial art champion Surabhi Sankhla
सुरभि सांखला मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियन

इंदौर की सुरभि बनी देश की पहली मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियन

Indore Daughter Defeat Pakistan: दुनिया भर में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिता में भारतीय खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के बीच इंदौर की सुरभि सांखला ने पहली बार देश के लिए रजत पदक जीता है, सुरभि ने बहरीन में आयोजित हुई एशियाई मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में पाकिस्तान को हराकर रजत पदक जीता सुरभि मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की ऐसी मिक्स मार्शल आर्ट खिलाड़ी हैं, जिन्होंने देश के लिए पहली बार मिक्स मार्शल आर्ट का यह पदक जीता है.

कड़ी मेहनत कर जीती प्रतियोगिता: इंदौर में पेशे से वकील इंदौर सुरभि सांखला ने मार्शल आर्ट के अलावा gym और बॉक्सिंग की खिलाड़ी है, बीते 4 साल से लगातार प्रैक्टिस के बाद जब उन्हें पता चला कि बहरीन में मिक्स मार्शल आर्ट की इंटरनेशनल प्रतियोगिता होने जा रही है तो उन्होंने अपने कोच विकास शर्मा से इस खेल में शामिल होने की इच्छा जताई थी. इसके बाद सुरभि ने कड़ी मेहनत के दम पर बहरीन में आयोजित यह प्रतियोगिता जीती है.

पाकिस्तान को हराया, कजाकिस्तार से हारीं: बहरीन में 30 वर्षीय सुरभि सांखला ने मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में पाकिस्तान की खिलाड़ी कासनी मरवा को प्रतियोगिता के तीसरे राउंड में टेक्निकल नॉकआउट के जरिए शिकस्त दी. दरअसल पहले और दूसरे राउंड में पाकिस्तान की खिलाड़ी काशनी ने पंच और किक के अटैक से सुरभि को दो राउंड में पीछे कर दिया था, लेकिन अंतिम मुकाबले में सुरभि ने अपने कोच विकास शर्मा के साथ खेल की रणनीति तय करके निर्धारित समय से पहले ही पाकिस्तान की खिलाड़ी को टेक्निकल नॉकआउट राउंड में बॉक्सिंग के जरिए हरा दिया. हालांकि फाइनल में सुरभि का मुकाबला कजाकिस्तान की पूर्व चैंपियन से हुआ जिसमें वह शिकस्त देने में सफल नहीं हो सकी. लिहाजा सुरभि को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा.

प्रतियोगिता में मेडल के हिसाब से भारत चौथे नंबर पर: सुरभि के कोच विकास शर्मा का कहना था कि "सुरभि मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि इस खेल की पहली खिलाड़ी हैं, जिन्होंने देश के लिए रजत पदक जीता है. बहरीन में हुई इस प्रतियोगिता में भारतीय दल में 12 खिलाड़ी शामिल हुए थे, जिसमें से एक खिलाड़ी ने गोल्ड जबकि दो सिल्वर और चार कांस्य पदक लेकर भारत लौटे हैं. इस प्रतियोगिता में मेडल के हिसाब से भारत चौथे नंबर पर रहा."

कौन हैं सुरभि सांखला: सुरभि सांखला अपने मिक्स मार्शल आर्ट खेल के अलावा इंदौर की वकील भी हैं, जो पिछले 6 साल से इंदौर हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं. इसके अलावा उनकी मार्शल आर्ट जिम और बॉक्सिंग आदि में भी खासी रुचि है, जिसमें उन्होंने अपना अलग मुकाम बनाया है.

Last Updated : Dec 19, 2023, 10:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.