ETV Bharat / sports

राष्ट्रीय घुड़सवारी: जहान सेतलवाड़ ने तीसरी बार एनईसी ग्रैंड प्रिक्स का खिताब जीता

author img

By

Published : Feb 8, 2022, 7:31 PM IST

एमेच्योर राइडर्स क्लब महालक्ष्मी में आयोजित राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप में जहान सीतलवाड़ ने तीसरी बार खिताब जीता है.

जहान सीतलवाड़  एनईसी ग्रेड वन श्रेणी  राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप  ग्रैंड प्रिक्स  एमेच्योर राइडर्स क्लब महालक्ष्मी  विजेता  Jahan Setalvad  NEC Grade One Category  National Equestrian Championships  Grand Prix  Amateur Riders Club Mahalaxmi  Winner
National Equestrian Championships

मुंबई: जहान सीतलवाड़ ने एनईसी ग्रेड वन श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल किया है और राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप ग्रैंड प्रिक्स के एमेच्योर राइडर्स क्लब महालक्ष्मी में तीसरी बार विजेता बने.

जानकारी के अनुसार, ग्रेड वन श्रेणी में एथलीटों को 1.40 मीटर और ग्रैंड प्रिक्स में 1.50 मीटर की ऊंचाई से कूदने की आवश्यकता होती है. ग्रां प्री श्रेणी में, जहान ने अपने घोड़े क्विंटस पर सवार होकर 77.73 सेकंड में 8 पेनल्टी के साथ अपने राउंड पूरे किए. जहान ने प्रणय खरे और कीवान सेतलवाड़ को टक्कर दी. उन्होंने 19 पेनल्टी के साथ सवार होकर 81.54 सेकंड में अपना राउंड पूरा किया.

यह भी पढ़ें: भारत दूसरा वनडे जीतकर वेस्टइंडीज पर बनाना चाहेगा अजेय बढ़त

जहान सीतलवाड़ ने कहा, मैं बहुत आभारी हूं कि मैं इस एनईसी में ग्रेड 1 और ग्रांड प्रिक्स में हिस्सा ले पाया. यह तीसरी बार है, जब मैं पिछले पांच साल में राष्ट्रीय चैंपियन बना हूं. सीतलवाड़ ने कहा, महासंघ के प्रतिनिधियों द्वारा कई बाधाओं के कारण यह मेरी सबसे कठिन प्रतियोगिताओं में से एक थी. हालांकि, मुझे खुशी है कि मैं विजयी हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.