ETV Bharat / sports

National Bank Open: जीत के बाद सेरेना ने कहा, भूल गई थी कि जीत का अहसास कैसा होता है

author img

By

Published : Aug 9, 2022, 1:06 PM IST

सेरेना विलियम्स ने नेशनल बैंक ओपन के पहले दौर में नूरिया पारिजास डियाज को 6-3, 6-4 से हराकर शानदार शुरुआत की.

National Bank Open  National Bank Open Tennis Tournament  Serena Williams  Serena Williams win  सेरेना विलियम्स  टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स  शनल बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट  नेशनल बैंक ओपन
National Bank Open

टोरंटो: दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने फ्रेंच ओपन 2021 के बाद अपनी पहली जीत दर्ज की. जिसके बाद उन्होंने कहा कि वह भूल गई थी कि जीत का अहसास कैसा होता है. सेरेना ने नेशनल बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में नूरिया पारिजास डियाज को 6-3, 6-4 से हराकर शानदार शुरुआत की. सेरेना की यह इस सत्र की पहली जीत है.

उन्होंने मैच के बाद कहा, मैं जीत दर्ज करके खुश हूं. यह जीत मुझे लंबे समय बाद मिली है. मैं भूल गई थी कि जीत का अहसास कैसे होता है. चालीस साल की सेरेना का यह सत्र का केवल दूसरा टूर्नामेंट है. उन्होंने एक महीने पहले ही विंबलडन में वापसी की थी लेकिन 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन यह खिलाड़ी पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गई थी. सेरेना का नेशनल बैंक ओपन में अगला मुकाबला बेलिंडा बेनसिच या टेरेजा मार्टिनकोवा से होगा.

यह भी पढ़ें: Bye-Bye CWG 2022: तस्वीरों में देखें समापन समारोह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.